ETV Bharat / state

रोहतास: ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ किया हंगामा, वोट बहिष्कार का किया ऐलान

रोहतास में ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट बहिष्कार का ऐलान किया.

rohtas
विधायक के खिलाफ हंगामा
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 3:38 PM IST

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने अपने इलाकों में रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर विधायक के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला.

गांव में नहीं हुआ विकास
बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गयी है. हालांकि अभी तक चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में इसी विकास के मुद्दे को लेकर लोगों को रिझाने में लगे हुए हैं. लेकिन विकास की हकीकत क्या है, यह किसी से छुपी हुई नहीं है.

वोट बहिष्कार करेंगे ग्रामीण
जनता ने अपने गांव में विकास नहीं होने पर अभी से ही वोट बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. जिससे नीतीश कुमार के विकास के दावों की पोल खुलने लगी है. जिले के नासरीगंज प्रखंड के मंगराव पंचायत के नुआंव टोला का है. जहां आजादी के 73 साल बीतने के बाद भी लोगों को विकास की रोशनी नहीं दिखाई पड़ी है. गांव में समस्या से जूझ रहे लोगों ने अब विकास के नाम पर वोट मांग रहे बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को आइना दिखाना शुरू कर दिया है.

विधायक के खिलाफ नारेबाजी
बता दें गांव के लोगों ने अभी से ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोट बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर गांव के मुख्य मार्ग पर लगा नोखा विधायक अनिता चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. इस टोले में लगभग डेढ़ हजार वोटर हैं. टोले के 200 घरों में कुल आबादी 3000 के लगभग है.

क्या कहते हैं ग्रामीण
नुआंव टोले के लोग बताते हैं कि आज आजादी के 73 वर्ष बीत गए. लेकिन विकास क्या होता है, गांव के लोगों को नहीं पता है. आज भी गांव के लोग विकास की आस लगाए हुए हैं. ग्रामीण बताते हैं कि गांव से मुख्य सड़क की दूरी तकरीबन 2 किलोमीटर है. गांव की सड़क का तो अता-पता ही नहीं है.

विकास का दावा गलत
ग्रामीण का कहना है कि जब कोई बीमार पड़ता है, तो उसे खटिया पर टांग कर प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल ले जाना पड़ता है. लोगों ने बताया कि नीतीश कुमार ने नल-जल योजना का उद्घाटन भी कर दिया. लेकिन गांव में नल-जल योजना दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है. लोगों ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ झूठ-मुठ का विकास का दावा करते हैं. विकास कितना हुआ है, स्वंय नीतीश कुमार नुआंव टोला आ कर देख लें.


रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने अपने इलाकों में रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर विधायक के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला.

गांव में नहीं हुआ विकास
बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गयी है. हालांकि अभी तक चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में इसी विकास के मुद्दे को लेकर लोगों को रिझाने में लगे हुए हैं. लेकिन विकास की हकीकत क्या है, यह किसी से छुपी हुई नहीं है.

वोट बहिष्कार करेंगे ग्रामीण
जनता ने अपने गांव में विकास नहीं होने पर अभी से ही वोट बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. जिससे नीतीश कुमार के विकास के दावों की पोल खुलने लगी है. जिले के नासरीगंज प्रखंड के मंगराव पंचायत के नुआंव टोला का है. जहां आजादी के 73 साल बीतने के बाद भी लोगों को विकास की रोशनी नहीं दिखाई पड़ी है. गांव में समस्या से जूझ रहे लोगों ने अब विकास के नाम पर वोट मांग रहे बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को आइना दिखाना शुरू कर दिया है.

विधायक के खिलाफ नारेबाजी
बता दें गांव के लोगों ने अभी से ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोट बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर गांव के मुख्य मार्ग पर लगा नोखा विधायक अनिता चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. इस टोले में लगभग डेढ़ हजार वोटर हैं. टोले के 200 घरों में कुल आबादी 3000 के लगभग है.

क्या कहते हैं ग्रामीण
नुआंव टोले के लोग बताते हैं कि आज आजादी के 73 वर्ष बीत गए. लेकिन विकास क्या होता है, गांव के लोगों को नहीं पता है. आज भी गांव के लोग विकास की आस लगाए हुए हैं. ग्रामीण बताते हैं कि गांव से मुख्य सड़क की दूरी तकरीबन 2 किलोमीटर है. गांव की सड़क का तो अता-पता ही नहीं है.

विकास का दावा गलत
ग्रामीण का कहना है कि जब कोई बीमार पड़ता है, तो उसे खटिया पर टांग कर प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल ले जाना पड़ता है. लोगों ने बताया कि नीतीश कुमार ने नल-जल योजना का उद्घाटन भी कर दिया. लेकिन गांव में नल-जल योजना दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है. लोगों ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ झूठ-मुठ का विकास का दावा करते हैं. विकास कितना हुआ है, स्वंय नीतीश कुमार नुआंव टोला आ कर देख लें.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.