ETV Bharat / state

कारोबारी हत्याकांड : परिजनों से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश सरकार पर साधा निशाना - upendra kushwaha in rohtas

14 दिसंबर को हुई पेट्रोल पंप कारोबारी हत्याकांड का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. वहीं, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों से मिलकर हर संभव मदद की बात कही है.

कोचस पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
कोचस पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 8:02 PM IST

रोहतास : रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा रोहतास जिले के कोचस पहुंचे. यहां उन्होंने पेट्रोल पंप कारोबारी के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया. गौरतलब हो कि पिछले दिनों पेट्रोल पंप कारोबारी से दिनदहाड़े लूट के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों से मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वयं ऐसी घटनाओं पर संज्ञान लेनी चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कारोबारी राहुल के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. इस दौरान कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है. यह चिंता का विषय है. सीएम नीतीश कुमार को खुद इसका संज्ञान लेना चाहिए ताकि व्यवसायियों में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रहे.

कोचस पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
कोचस पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदात समाज के लिए खतरनाक है और इसकी निंदा होनी चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो ताकि पीडित परिवार को न्याय मिल सके.
कोचस पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा

नहीं पकड़े गए हत्यारे
गौरतलब है कि पिछले 14 दिसंबर को सरेआम पेट्रोल पंप के मालिक राहुल सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. वहीं, हत्या की वारदात के 6 दिनों बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

रोहतास : रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा रोहतास जिले के कोचस पहुंचे. यहां उन्होंने पेट्रोल पंप कारोबारी के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया. गौरतलब हो कि पिछले दिनों पेट्रोल पंप कारोबारी से दिनदहाड़े लूट के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों से मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वयं ऐसी घटनाओं पर संज्ञान लेनी चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कारोबारी राहुल के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. इस दौरान कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है. यह चिंता का विषय है. सीएम नीतीश कुमार को खुद इसका संज्ञान लेना चाहिए ताकि व्यवसायियों में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रहे.

कोचस पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
कोचस पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदात समाज के लिए खतरनाक है और इसकी निंदा होनी चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो ताकि पीडित परिवार को न्याय मिल सके.
कोचस पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा

नहीं पकड़े गए हत्यारे
गौरतलब है कि पिछले 14 दिसंबर को सरेआम पेट्रोल पंप के मालिक राहुल सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. वहीं, हत्या की वारदात के 6 दिनों बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.