ETV Bharat / state

Bihar politics: तेलंगाना के BJP MLA के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार, बोले- "ऐसे बयान से बचने की जरूरत" - ईटीवी भारत न्यूज

तेलंगाना के भाजपा विधायक रघुनंदन (BJP MLA Raghunandan Rao Of Telangana) राव के बयान पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रघुनंदन राव के द्वारा बिहारियों को लेकर दिए गए बयान की हम निंदा करते है. उनको ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. पढे़ं पूरी खबर..

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:41 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा ने तेलंगाना के बीजेपी विधायक पर साधा निशाना

रोहतास: बिहार के रोहतास में जदयू नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Former Union Minister Upendra Kushwaha) ने तेलंगाना के भाजपा विधायक रघुनंदन राव पर निशाना साधा. उन्होंने तेलंगाना के भाजपा विधायक रघुनंदन राव के द्वारा बिहारियों को लेकर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि राजनेताओं को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना : भाजपा विधायकों के निलंबन पर हाईकोर्ट ने विधानमंडल सचिव को भेजा नोटिस

"जिस तरह से भाजपा के विधायक रघुनंदन रांव ने तेलंगाना में पदस्थापित बिहार के आईपीएस अधिकारियों के मामले को लेकर बयान दिया है, उस तरह के बयान निंदनीय है. कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में जाकर बड़े पद पर नौकरी कर सकता है. और अगर उस तरह के मामले में किसी राज्य को टारगेट किया जाए तो यह गलत है. तेलंगाना में बिहार राज और गुंडाराज चलाए जाने का बयान दो राज्यों के बीच खटास पैदा करता है. इसलिए ऐसे बयानों से बचने की जरूरत है." - उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

कुशवाहा ने तेलंगाना के BJP MLA पर साधा निशाना : गौरतलब है कि वो आज यानी 10 फरवरी को रोहतास जिला के विभिन्न इलाकों के दौरे पर हैं. इसी क्रम में तिलौथू की रहने वाली वायरल गर्ल सलोनी से मुलाकात की. इसी क्रम में वो जब तिलौथू जा रहे थे तो डेहरी के अंबेडकर चौक पर जदयू नेता रिंकू सोनी के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. वहीं पर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए ये सारी बातें कही.

रघुनंदन राव के बयान पर मचा है घमासान : बता दें कि तेलंगाना के भाजपा विधायक रघुनंदन राव के विवादित बयान पर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. उन्होंने तेलंगाना के सीएम केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो सूबे में बिहार राज चलाना चाहते हैं. वो यहां बिहार का गुंडाराज चलाना चाहते हैं. आगे कहा कि यहां के अधिकारियों पर वो भरोसा नहीं करते हैं. रघुनंदन राव के इस बयान पर बिहार में राजनीति बवाल मचा है.

उपेंद्र कुशवाहा ने तेलंगाना के बीजेपी विधायक पर साधा निशाना

रोहतास: बिहार के रोहतास में जदयू नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Former Union Minister Upendra Kushwaha) ने तेलंगाना के भाजपा विधायक रघुनंदन राव पर निशाना साधा. उन्होंने तेलंगाना के भाजपा विधायक रघुनंदन राव के द्वारा बिहारियों को लेकर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि राजनेताओं को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना : भाजपा विधायकों के निलंबन पर हाईकोर्ट ने विधानमंडल सचिव को भेजा नोटिस

"जिस तरह से भाजपा के विधायक रघुनंदन रांव ने तेलंगाना में पदस्थापित बिहार के आईपीएस अधिकारियों के मामले को लेकर बयान दिया है, उस तरह के बयान निंदनीय है. कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में जाकर बड़े पद पर नौकरी कर सकता है. और अगर उस तरह के मामले में किसी राज्य को टारगेट किया जाए तो यह गलत है. तेलंगाना में बिहार राज और गुंडाराज चलाए जाने का बयान दो राज्यों के बीच खटास पैदा करता है. इसलिए ऐसे बयानों से बचने की जरूरत है." - उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

कुशवाहा ने तेलंगाना के BJP MLA पर साधा निशाना : गौरतलब है कि वो आज यानी 10 फरवरी को रोहतास जिला के विभिन्न इलाकों के दौरे पर हैं. इसी क्रम में तिलौथू की रहने वाली वायरल गर्ल सलोनी से मुलाकात की. इसी क्रम में वो जब तिलौथू जा रहे थे तो डेहरी के अंबेडकर चौक पर जदयू नेता रिंकू सोनी के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. वहीं पर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए ये सारी बातें कही.

रघुनंदन राव के बयान पर मचा है घमासान : बता दें कि तेलंगाना के भाजपा विधायक रघुनंदन राव के विवादित बयान पर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. उन्होंने तेलंगाना के सीएम केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो सूबे में बिहार राज चलाना चाहते हैं. वो यहां बिहार का गुंडाराज चलाना चाहते हैं. आगे कहा कि यहां के अधिकारियों पर वो भरोसा नहीं करते हैं. रघुनंदन राव के इस बयान पर बिहार में राजनीति बवाल मचा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.