रोहतासः पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा एनडीए छोड़ने के बाद से ही हमलावर हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनावटी पिछड़े वर्ग के नेता हैं.
रालोसपा सुप्रीमो व पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा रोहतास जिले के डेहरी स्थित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री ने महागठबंधन को मिलावटी बताया है. उन्हें मैं ये कहना चाहता हूं महागठबंधन मिलावटी तो नहीं है लेकिन पीएम बनावटी पिछड़ा जरूर है.
कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री जन्मजात पिछड़ी जाति के नहीं हैं. बाद में कानून बनाकर राजनीतिक लाभ लेने के लिए 2002 में अपनी जाति को पिछड़ी जाति में डाल दिया. इसलिए महागठबंधन मिलावटी हो ना हो लेकिन प्रधानमंत्री मोदी बनावटी पिछड़ा जरूर हैं.