पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' का तीसरा चरण आगामी 4 दिसम्बर से शुरू होगा. कार्यक्रम का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि 4 दिसंबर से तेजस्वी यादव के तीसरे फेज की यात्रा की शुरुआत होगी.
''अंग प्रदेश से तेजस्वी यादव के यात्रा की शुरुआत होगी. बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, लखीसराय और शेखपुरा की यात्रा करेंगे. उसके बाद यह यात्रा और आगे बढ़ेगी.''- शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी
ये रहा RJD का पूरा कार्यक्रम : आरजेडी के अनुसार, 4 दिसम्बर को मुंगेर, 5 दिसम्बर को खगड़िया, 6 दिसम्बर को बेगूसराय एवं 7 दिसम्बर को लखीसराय और शेखपुरा जिला के कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से लखीसराय में हीं संवाद करेंगे. यात्रा के अगले चरण में 15 दिसम्बर को सुपौल, 16 दिसम्बर को सहरसा, 17 दिसम्बर को मधेपुरा, 18 दिसम्बर को अररिया, 19 दिसम्बर को किशनगंज, 20 दिसम्बर को पूर्णियां, 21 दिसम्बर को कटिहार एवं 22 दिसम्बर को भागलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. शेष जिलों के कार्यक्रमों की घोषणा बाद में की जाएगी.
'उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकल रहे तेजस्वी' : इधर तेजस्वी की यात्रा को लेकर अब बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर ट्रैक रिपोर्ट पहले से ही बहुत खराब रहा है. वह उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकल रहे हैं. इससे कोई फर्क बिहार की जनता पर नहीं पड़ने वाला है.
''पिछले दिनों बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हुआ और चारों सीट पर जनता ने उन्हें पूरी तरह से लॉक कर दिया. चारों खाने चित हो गए. जनता ने एक तरह से संदेश दे दिया है कि बिहार में अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है.''- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
'झारखंड का प्रवासी हो जाना चाहिए': नीरज कुमार ने तो यहां तक कह दिया कि अब उन्हें झारखंड का प्रवासी हो जाना चाहिए, क्योंकि बिहार की जनता अब उन पर विश्वास नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव 2025 में वह (तेजस्वी यादव) सदन तक पहुंच पाएंगे.
पहले चरण में मिथिलांचल की यात्रा : दरअसल, तेजस्वी यादव ने पहले चरण की यात्रा 10 सितंबर से 17 सितंबर तक की थी. मिथिलांचल से इस यात्रा की शुरुआत हुई थी. जिसमें तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर और मुजफ्फरपुर की यात्रा की थी.
चुनाव के कारण दूसरे चरण की यात्रा पर ब्रेक : दूसरे चरण की यात्रा तेजस्वी यादव ने 16 से 26 अक्टूबर तक करने की घोषणा की थी. बांका से यात्रा की शुरुआत की थी, लेकिन 16 और 17 अक्टूबर के कार्यक्रम के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद स्थगित कर दी थी.
केन्द्रीय मंत्रियों के गढ़ में जाएंगे तेजस्वी : तीसरे चरण में कार्यकर्ता दर्शन से संवाद यात्रा की शुरुआत करने वाले तेजस्वी यादव की यात्रा की तैयारी शुरू हो गई . अब केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र मुंगेर से यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में भी जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
2025 से पहले नब्ज टटोलने यात्रा पर निकले तेजस्वी, जानें हर सवाल का जवाब देती इनसाइड स्टोरी
मिथिलांचल के विकास की चिंता या मतदाताओं को साधने की कोशिश, क्या MDA से NDA को हरा पाएंगे तेजस्वी?