ETV Bharat / state

बोले कुशवाहा: पाकिस्तान की फिक्र करना छोड़, देश में बढ़ती बेरोजगारी की चिंता करें PM - रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता ने आपको भारत की जनता की सेवा करने के लिए प्रधानमंत्री बनाया है ना कि पाकिस्तान की जनता की फिक्र करने के लिए.

upendra kushwaha statement on narendra modi
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 9:18 PM IST

रोहतास: सासाराम में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को इस आंदोलन में शामिल होने पहुंचे. उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसे कानून से एक धर्म नहीं बल्कि तमाम वैसे गरीब प्रभावित होंगे, जिनके पास अपना डॉक्यूमेंट नहीं है.

'नीतीश कुमार देते हैं झूठा बयान'
उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता ने आपको भारत की जनता की सेवा करने के लिए प्रधानमंत्री बनाया है ना कि पाकिस्तान की जनता की फिक्र करने के लिए. आप पाकिस्तान की फिक्र करना छोड़ें और देश में बढ़ती बेरोजगारी की फिक्र करें. वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेता संसद में बैठकर इस बिल का समर्थन करते हैं और नीतीश कुमार बिहार में आकर झूठा बयान देते हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं की जाएगी.

देखें ये रिपोर्ट

10 दिनों से लगातार चल रहा है विरोध प्रदर्शन
बता दें पूरे देश में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुई इस आंदोलन की चिंगारी अब सासाराम में भी फैल चुकी है. यहां भी पिछले 10 दिनों से लगातार शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें कई राजनीतिक दल के नेता शामिल हो रहे हैं.

पिछले दिनों पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया था. इस आंदोलन में महिलाएं भारी संख्या में इकट्ठा होकर एनआरसी और सीएए का विरोध कर रही हैं. 24 घंटे चलने वाले इस आंदोलन में कई पार्टी के नेता भी शामिल हो रहे हैं.

रोहतास: सासाराम में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को इस आंदोलन में शामिल होने पहुंचे. उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसे कानून से एक धर्म नहीं बल्कि तमाम वैसे गरीब प्रभावित होंगे, जिनके पास अपना डॉक्यूमेंट नहीं है.

'नीतीश कुमार देते हैं झूठा बयान'
उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता ने आपको भारत की जनता की सेवा करने के लिए प्रधानमंत्री बनाया है ना कि पाकिस्तान की जनता की फिक्र करने के लिए. आप पाकिस्तान की फिक्र करना छोड़ें और देश में बढ़ती बेरोजगारी की फिक्र करें. वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेता संसद में बैठकर इस बिल का समर्थन करते हैं और नीतीश कुमार बिहार में आकर झूठा बयान देते हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं की जाएगी.

देखें ये रिपोर्ट

10 दिनों से लगातार चल रहा है विरोध प्रदर्शन
बता दें पूरे देश में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुई इस आंदोलन की चिंगारी अब सासाराम में भी फैल चुकी है. यहां भी पिछले 10 दिनों से लगातार शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें कई राजनीतिक दल के नेता शामिल हो रहे हैं.

पिछले दिनों पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया था. इस आंदोलन में महिलाएं भारी संख्या में इकट्ठा होकर एनआरसी और सीएए का विरोध कर रही हैं. 24 घंटे चलने वाले इस आंदोलन में कई पार्टी के नेता भी शामिल हो रहे हैं.

Intro:रोहतास। सासाराम में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर एनआरसी सीएए और एनपीआर के खिलाफ अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन अब राजनीतिक रूप लेते जा रहा है। इसी सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा इस आंदोलन में शामिल होने पहुंचे।
Body:गौरतलब है कि पूरे देश एनआरसी सीएए एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुई इस आंदोलन की चिंगारी अब से शेरशाह की नगरी सासाराम में भी फैल चुकी है। यहां भी पिछले 10 दिनों से लगातार शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें कई राजनीतिक दल के नेता इसमें हिस्सा ले रहे हैं ।पिछले दिनों जदयू के बागी नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया था। वहीं अब इस आंदोलन में रालोसपा के सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी कूद पड़े हैं। गौरतलब है कि इस आंदोलन में महिलाएं भारी संख्या में इकट्ठा होकर एनआरसी और सीएए का विरोध कर रही हैं। 24 घंटे चलने वाला इस आंदोलन में कई पार्टी के नेता भी शामिल हो रहें है।


VO:1 वही रालोसपा के सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा इस आंदोलन में शामिल होकर केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ऐसे कानून से एक धर्म नहीं बल्कि तमाम वह गरीब प्रभावित होंगे जिनके पास अपना डाक्यूमेंट्स नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता ने आपको भारत की जनता की सेवा करने के लिए प्रधानमंत्री बनाया है ना कि पाकिस्तान की जनता की फिक्र करने के लिए। आप पाकिस्तान का फिक्र करना छोड़ें देश में बढ़ती बेरोजगारी की फिक्र करें। वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेता संसद में बैठकर इस बिल का समर्थन करते हैं और नीतीश कुमार बिहार में आकर झूठा बयान देते हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा।
Conclusion:बहरहाल पूरे देश में एनआरसीसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अब ऐसे देखना यह है कि आखिर विरोध प्रदर्शन कब तक चलता है। जबकि सरकार ने भी अपना रुख साफ कर दिया है।
Last Updated : Feb 1, 2020, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.