ETV Bharat / state

कोरोना और बाढ़ को लेकर कुशवाहा का सरकार पर हमला, कहा- हर मोर्चे पर फेल हैं CM नीतीश

प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था और बाढ़ के हालात को लेकर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था तो पहले से ही खराब थी. इस कोरोना ने उसे उजागर कर दिया. वहीं, बाढ़ से निपटने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल है.

upendra kushwaha attack on cm nitish kumar regarding flood and health situation
upendra kushwaha attack on cm nitish kumar regarding flood and health situation
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 3:26 PM IST

रोहतास: कोरोना महामारी और राज्य में आई बाढ़ को लेकर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने स्वास्थ्य और बाढ़ के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से विफल बताया. उपेद्र कुशवाहा ने इन समस्याओं के लिए सिर्फ सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में जब तक नीतीश कुमार रहेंगे तब तक राज्य की दुर्गति होती रहेगी. इसीलिए नीतीश कुमार का जाना बेहद जरूरी है. उन्होंने स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही बदहाल थी. इस कोरोना महामारी ने इसे उजागर कर दिया. अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टॉफों की भी भारी कमी है.

पेश है रिपोर्ट

बाढ़ से निपटने के लिए नहीं है कोई कारगर उपाय
इसके अलावे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बाढ़ से निपटने में राज्य सरकार सक्षम नहीं है. ऐसा नहीं है कि बाढ़ की त्रासदी सिर्फ इसी साल आई है. हरेक साल आती है, लेकिन 15 सालों में सीएम नीतीश ने बाढ़ की त्रासदी को रोकने के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किया है. हर साल बिहार की जनता बाढ़ के कारण परेशान होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब यह प्रदेश नीतीश कुमार के हाथों से निकल चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इनको सबक सिखाएगी.

रोहतास: कोरोना महामारी और राज्य में आई बाढ़ को लेकर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने स्वास्थ्य और बाढ़ के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से विफल बताया. उपेद्र कुशवाहा ने इन समस्याओं के लिए सिर्फ सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में जब तक नीतीश कुमार रहेंगे तब तक राज्य की दुर्गति होती रहेगी. इसीलिए नीतीश कुमार का जाना बेहद जरूरी है. उन्होंने स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही बदहाल थी. इस कोरोना महामारी ने इसे उजागर कर दिया. अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टॉफों की भी भारी कमी है.

पेश है रिपोर्ट

बाढ़ से निपटने के लिए नहीं है कोई कारगर उपाय
इसके अलावे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बाढ़ से निपटने में राज्य सरकार सक्षम नहीं है. ऐसा नहीं है कि बाढ़ की त्रासदी सिर्फ इसी साल आई है. हरेक साल आती है, लेकिन 15 सालों में सीएम नीतीश ने बाढ़ की त्रासदी को रोकने के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किया है. हर साल बिहार की जनता बाढ़ के कारण परेशान होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब यह प्रदेश नीतीश कुमार के हाथों से निकल चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इनको सबक सिखाएगी.

Last Updated : Aug 19, 2020, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.