ETV Bharat / state

रोहतास: चोरी के सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - रोहतास में चोर गिरफ्तार

रोहतास में चोरी के सामान के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया गया है. संचालक राकेश कुमार को इसकी सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

rohtas
रोहतास में दुकान से चोरी
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:48 PM IST

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज शहर के डुमराव रोड बाबा मार्केट स्थित टाइम हाउस दुकान में दरवाजे के ऊपर लगे ग्रील के बीच खाली जगह से प्रवेश कर चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना को अंजाम देकर सामान के साथ डेहरी रोड की ओर जा रहे एक सदस्य पर पटना से स्कॉर्पियो लेकर लौट रहे शहर के ढिबरा मोहल्ला निवासी चालक प्रमोद कुमार की नजर पड़ी.

सामान के साथ चोर गिरफ्तार
प्रमोद कुमार जब तेंदूनी चौक पर पहुंचे, तो सामान के साथ एक और सदस्य को देखा. जिसके बाद उसे आशंका हुई और उसने सम्राट मोबाइल दुकान के संचालक को फोन कर बुलाया. बता दें सम्राट मोबाइल दुकान में विगत दिनों चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. संचालक अनिल कुमार तुरंत चौक पर पहुंचे और सामान के साथ चोर को पकड़ लिया गया.

संचालक को दी गई सूचना
सामान देखने के बाद उन लोगों को आशंका हुई कि सभी सामान टाइम हाउस के हैं. जिसके बाद टाइम हाउस के संचालक राकेश कुमार को इसकी सूचना दी गई. काराकाट स्थित अपने घर से आकर संचालक ने सामान देखा तो, सभी को पहचान लिया. चोर से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि घटना को अंजाम देने में 3 व्यक्ति शामिल थे.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में असकामिनी नगर निवासी विश्वामित्र तुरहा के बेटे विजय कुमार और तेंदूनी वार्ड नंबर 12 निवासी अशोक कुमार के बेटे अरुण कुमार की गिरफ्तारी हुई है. टाइम हाउस से कुल एक लाख 30 हजार के सामान की चोरी की गई है. जिसमें 20 हजार का सामान चोर के पास से बरामद किया गया है. बता दें पिछले दिनों तेंदूनी चौक स्थित सम्राट मोबाइल दुकान से चोरी किए गए सामान शहर के आरा रोड स्थित प्रिंस मोबाइल दुकान से बरामद किया गया है. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने एक महिला को भी थाना लाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज शहर के डुमराव रोड बाबा मार्केट स्थित टाइम हाउस दुकान में दरवाजे के ऊपर लगे ग्रील के बीच खाली जगह से प्रवेश कर चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना को अंजाम देकर सामान के साथ डेहरी रोड की ओर जा रहे एक सदस्य पर पटना से स्कॉर्पियो लेकर लौट रहे शहर के ढिबरा मोहल्ला निवासी चालक प्रमोद कुमार की नजर पड़ी.

सामान के साथ चोर गिरफ्तार
प्रमोद कुमार जब तेंदूनी चौक पर पहुंचे, तो सामान के साथ एक और सदस्य को देखा. जिसके बाद उसे आशंका हुई और उसने सम्राट मोबाइल दुकान के संचालक को फोन कर बुलाया. बता दें सम्राट मोबाइल दुकान में विगत दिनों चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. संचालक अनिल कुमार तुरंत चौक पर पहुंचे और सामान के साथ चोर को पकड़ लिया गया.

संचालक को दी गई सूचना
सामान देखने के बाद उन लोगों को आशंका हुई कि सभी सामान टाइम हाउस के हैं. जिसके बाद टाइम हाउस के संचालक राकेश कुमार को इसकी सूचना दी गई. काराकाट स्थित अपने घर से आकर संचालक ने सामान देखा तो, सभी को पहचान लिया. चोर से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि घटना को अंजाम देने में 3 व्यक्ति शामिल थे.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में असकामिनी नगर निवासी विश्वामित्र तुरहा के बेटे विजय कुमार और तेंदूनी वार्ड नंबर 12 निवासी अशोक कुमार के बेटे अरुण कुमार की गिरफ्तारी हुई है. टाइम हाउस से कुल एक लाख 30 हजार के सामान की चोरी की गई है. जिसमें 20 हजार का सामान चोर के पास से बरामद किया गया है. बता दें पिछले दिनों तेंदूनी चौक स्थित सम्राट मोबाइल दुकान से चोरी किए गए सामान शहर के आरा रोड स्थित प्रिंस मोबाइल दुकान से बरामद किया गया है. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने एक महिला को भी थाना लाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.