ETV Bharat / state

Rohtas News: करंट लगने से दो लोगों की मौत, भैंस को बचाने में गई जान

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 7:01 AM IST

रोहतास में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के नौहट्टा थाना और मुफस्स्ल थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में करंट लगने से दो लोगों की मौत
रोहतास में करंट लगने से दो लोगों की मौत

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना नौहट्टा थाना क्षेत्र के मनुआ गांव की है. जहां पशुपालक मोतीचंद्र यादव की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना डिहरी के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुअरा गांव की है. जहां खेत में लगे बोरिंग मशीन के लिये लगाए गए नंगे तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

करंट लगने से दो लोगों की मौत: बताया जाता है कि नौहट्टा के मनुआ में मोतीचंद्र यादव की उस समय मौत हो गई, जब उसके भैंस को करंट लग गई थी. मोतीचन्द्र अपने भैंस को करंट से बचाने गया हुआ था. इस दौरान वे खुद करंट की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गई. वहीं डिहरी में सुअरा गांव में खेत में काम करने के दौरान निरंजन कुमार गंभीर रूप से झुलस गया. निरंजन को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. मृतक की पहचान सूअरा गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह के बटे निरंजन कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: मृतक स्नातक फाइनल का छात्र था. वह रविवार को अपने गांव के खेत घूमने गया था. लौटने के क्रम में अपने बोरिंग के पास नीचे झूल रहे विद्युत तार में स्पर्श कर गया. उसकी चीख-पुकार के बाद परिजन दौड़ कर उसे लेकर जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर हादसे के बाद मृतक के गांव सुअरा में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों की चीख पुकार से हर किसी की आंखों से आंसू छलक रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया.

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना नौहट्टा थाना क्षेत्र के मनुआ गांव की है. जहां पशुपालक मोतीचंद्र यादव की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना डिहरी के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुअरा गांव की है. जहां खेत में लगे बोरिंग मशीन के लिये लगाए गए नंगे तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

करंट लगने से दो लोगों की मौत: बताया जाता है कि नौहट्टा के मनुआ में मोतीचंद्र यादव की उस समय मौत हो गई, जब उसके भैंस को करंट लग गई थी. मोतीचन्द्र अपने भैंस को करंट से बचाने गया हुआ था. इस दौरान वे खुद करंट की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गई. वहीं डिहरी में सुअरा गांव में खेत में काम करने के दौरान निरंजन कुमार गंभीर रूप से झुलस गया. निरंजन को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. मृतक की पहचान सूअरा गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह के बटे निरंजन कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: मृतक स्नातक फाइनल का छात्र था. वह रविवार को अपने गांव के खेत घूमने गया था. लौटने के क्रम में अपने बोरिंग के पास नीचे झूल रहे विद्युत तार में स्पर्श कर गया. उसकी चीख-पुकार के बाद परिजन दौड़ कर उसे लेकर जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर हादसे के बाद मृतक के गांव सुअरा में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों की चीख पुकार से हर किसी की आंखों से आंसू छलक रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.