रोहतास: बिहार के तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर मनु महाराज पर फायरिंग करने वाले दो कुख्यात नक्सलियों को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़े यह हार्डकोर नक्सली पिछले आठ सालों से फरार चल रहे थे. जिन्हें जिले के चुटिया से अरेस्ट किया गया है.
जंगल से गिरफ्तार हुई गिरफ्तारी
एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चुटिया के पास जंगल में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ी है. इस आधार पर सीआरपीएफ के 47वें कमान के सहायक समादेष्टा सुभाष चंद्र झा और चुटिया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई की गई. जिसमें बालेश्वर ठाकुर और रंजीत राम को काटूडॉड गांव के जंगल से गिरफ्तार किया है.
मनु महाराज की फायरिंग
बताया जा रहा है कि यह दोनों बारूदी सुरंग बिछाने में एक्सपोर्ट माने जाते हैं .दोनों आरोपी 31 मई 2011 को चुटिया के मध्य विद्यालय परछा के विद्यालय भवन को उड़ाने में नक्सलियों के जोनल कमांडो वीरेंद्र यादव, मुन्ना विश्वकर्मा, अभय यादव के साथ यह दोनों भी शामिल थे. वहीं, 13 मार्च 2011 को तत्कालीन एसपी मनु महाराज पर इन दोनों ने फायरिंग की थी. जिसमें एसपी बाल बाल बचे थे.