रोहतास/दरभंगा/नरकटियागंज: प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. गुरुवार को रोहतास के सासाराम चौसा पथ पर एक आनियंत्रित पिकअप ने टेंपू को टक्कर मार दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, कई लोग घायल हो गए.
वहीं बीती रात दरभंगा-केवटी-जयनगर पथ स्थित कोयला स्थान में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, नरकटियागंज में बलथर मुख्य मार्ग के खोड़ी चौक पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 3 व्यक्ति घायल हो गए. जहां इलाज के दौरान उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
रोहतास में सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि कोचस से कपड़ा व्यवसायी टेंपू से झारखंड के छतरपुर जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित पिकअप ने टैंपू में टक्कर मार दिया, जिसमें छतरपुर के रहने वाले वाहिद अंसारी की इलाज के दौरान सासाराम के सदर अस्पताल में मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद परिजन में मातम छाया हुआ है.
दरभंगा में दो बाइक में जोरदार टक्कर
बीती रात 11 बजे कोयला स्थान में दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर से दोनों बाइक पर सवार कुल 4 लोग बुरी तरह घायल हो गये. इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मेघा गांव निवासी मोहन यादव (25) पुत्र दीपक कुमार को स्थानीय लोग और परिजन इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये. जहां आज सुबह इलाज के दौरान दीपक की मृत्यु हो गई. जबकि, तीन का अन्य का इलाज चल रहा है. वही घटना की पुष्टि सीओ अजीत कुमार झा ने किया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी को आपदा प्रबंधन की ओर से सहयोग राशि दी जायेगी.
नरकटियागंज में सड़क दुर्घटना
नरकटियागंज-बलथर मुख्य मार्ग के खोड़ी चौक पर दो बाइक के आमने- सामने टकराने से तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. तीनों का इलाज चल रही है. जबकि, एक की हालत नाजुक बनी हुई है.