पटना: लगता है अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. तभी तो सूबे में लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. राज्य के तीन जिलों में फायरिंग हुई है. इसमें दो लोगों की मौत हुई है. वहीं चार लोग जख्मी हुए हैं.
ये भी पढ़ें - अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरेंगे डॉग स्क्वायड के 'स्पेशल-25'
छिनतई के क्रम में युवक पर फायरिंग
दरभंगा: व्यापारी से छिनतई कर भागने के क्रम में अपराधी ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक की डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. नगर थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर की यह घटना है. वहीं गोली मार कर भाग रहे अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी बाबू राम घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, ट्रिपल राइडर्स के साथ विदेशी शराब बरामद
समोसे विवाद में दो भाई को मारी गोली
रोहतास: काराकाट के सकला में समोसे के विवाद में दुकानदार दो भाई को गोली मारी गयी. एक भाई रौशन कुमार की मौत हो गयी है. वहीं दूसरे भाई अरुण को इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया है. आपसी विवाद में गांव के ही दो युवकों पर आरोप लगा है.
बदमाशों ने तीन लोगों को मारी गोली
भोजपुर: तेलहन काट कर लौट रहे मजूदरों पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग की घटना की घटना में तीन मजदूरों को गोली लगी है. दो की स्तिथि नाजुक बनी हुई है. बड़हरा थाना क्षेत्र के फुंआ गांव के दियारा में वारदात को अंजाम दिया गया है.
नालन्दा: जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक किशोर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. नूरसराय थाना इलाके के वंश गोपालपुर गांव की यह घटना है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.