ETV Bharat / state

Rohtas News: क्या बालू वाले ट्रक छोड़ने के लिए पैसे लेती है बिहार पुलिस?, VIDEO VIRAL - ट्रक मालिक और पुलिस में झड़प का वीडियो वायरल

बिहार के रोहतास में ट्रक मालिक और पुलिस में झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रक छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है, जिसपर ट्रक मालिक और थानाध्यक्ष के बीच हाथापाई हो रही है. एसपी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 7:12 PM IST

रोहतास में ट्रक मालिक और पुलिस में झड़प का वीडियो वायरल

रोहतासः बिहार के रोहतास में पुलिस और ट्रक मालिकों के बीच झड़प (Clash between truck owner and police in Rohtas) का मामला सामने आया है, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला दिनारा थाना थाना क्षेत्र के भगतगंज का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दिनारा के थानाध्यक्ष रौशन कुमार तथा बालू वाले ट्रकों के मालिकों के बीच झड़प हो रही हैं, जिसमें 10 लाख रुपए रिश्वत मांगने की बात हो रही है. ट्रक मालक थानाध्यक्ष को पकड़े हुए हैं. इस दौरान काफीं संख्या में लोग भी मौजूद हैं.

यह भी पढ़ेंः Nalanda Crime News: नालंदा में JDU नेता की हत्या, घर से बुलाकर किया गोलियों से छलनी

ट्रक छोड़ने के बदले रिश्वत की मांगः दअरसल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष रौशन कुमार हैं, जिन्हें कुछ ट्रक मालिक तथा बालू कारोबारी घेरकर हाथापाई कर रहे हैं. इस दौरान ट्रक मालिक 10 लाख रुपये मांगे जाने की बात पर भड़के नजर आ रहे हैं. वीडियो में ट्रक मालिक आरोप लगा रहे हैं कि 20 ट्रक छोड़ने के लिए थानाध्यक्ष दस लाख रुपये की मांग कर रहा है, जिसको लेकर विवाद हुआ है.

ट्रक और कार जब्तः ओवर लोडिंग की जांच करने गई पुलिस और बालू माफियाओं के साथ हाथापाई हुई थी. इसी दौरान यह वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें पुलिस ने मौके से चार ट्रक व एक इनोवा कार को जप्त किया था. बताया जाता है कि यह वायरल वीडियो कोचस-बक्सर मार्ग पर भगत गंज के समीप का है.

पुलिस विभाग में हड़कंपः बता दें कि इन दिनों बालू लदे ट्रकों से वसूली की चर्चा हो रही है. खासकर बिक्रमगंज इलाके में बालू का ओवर लोडिंग धड़ल्ले से चल रहा है. इधर एक वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. हलांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. रोहतास एसपी विनीत कुमार मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

"वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच कराई जा रही है. मामले में केस दर्ज करने के बाद एक को गिरफ्तार किया गया है. कई गाड़ियां भी जब्त की गयी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है." - विनीत कुमार, एसपी, रोहतास.

रोहतास में ट्रक मालिक और पुलिस में झड़प का वीडियो वायरल

रोहतासः बिहार के रोहतास में पुलिस और ट्रक मालिकों के बीच झड़प (Clash between truck owner and police in Rohtas) का मामला सामने आया है, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला दिनारा थाना थाना क्षेत्र के भगतगंज का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दिनारा के थानाध्यक्ष रौशन कुमार तथा बालू वाले ट्रकों के मालिकों के बीच झड़प हो रही हैं, जिसमें 10 लाख रुपए रिश्वत मांगने की बात हो रही है. ट्रक मालक थानाध्यक्ष को पकड़े हुए हैं. इस दौरान काफीं संख्या में लोग भी मौजूद हैं.

यह भी पढ़ेंः Nalanda Crime News: नालंदा में JDU नेता की हत्या, घर से बुलाकर किया गोलियों से छलनी

ट्रक छोड़ने के बदले रिश्वत की मांगः दअरसल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष रौशन कुमार हैं, जिन्हें कुछ ट्रक मालिक तथा बालू कारोबारी घेरकर हाथापाई कर रहे हैं. इस दौरान ट्रक मालिक 10 लाख रुपये मांगे जाने की बात पर भड़के नजर आ रहे हैं. वीडियो में ट्रक मालिक आरोप लगा रहे हैं कि 20 ट्रक छोड़ने के लिए थानाध्यक्ष दस लाख रुपये की मांग कर रहा है, जिसको लेकर विवाद हुआ है.

ट्रक और कार जब्तः ओवर लोडिंग की जांच करने गई पुलिस और बालू माफियाओं के साथ हाथापाई हुई थी. इसी दौरान यह वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें पुलिस ने मौके से चार ट्रक व एक इनोवा कार को जप्त किया था. बताया जाता है कि यह वायरल वीडियो कोचस-बक्सर मार्ग पर भगत गंज के समीप का है.

पुलिस विभाग में हड़कंपः बता दें कि इन दिनों बालू लदे ट्रकों से वसूली की चर्चा हो रही है. खासकर बिक्रमगंज इलाके में बालू का ओवर लोडिंग धड़ल्ले से चल रहा है. इधर एक वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. हलांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. रोहतास एसपी विनीत कुमार मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

"वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच कराई जा रही है. मामले में केस दर्ज करने के बाद एक को गिरफ्तार किया गया है. कई गाड़ियां भी जब्त की गयी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है." - विनीत कुमार, एसपी, रोहतास.

Last Updated : Feb 25, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.