रोहतास : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर अहले सुबह सरसों का तेल लदे ट्रक में भीषण आग लग गई. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थीं. आलम ये रहा कि पूरे इलाके में धुंए की चादर फैल गई. वहीं, ट्रक जलकर राख हो गया.
पूरा मामला रोहतास के दरिगांव थाना क्षेत्र के महारानिया गांव के पास के एनएच-2 का है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. देखते ही देखते आग ने ट्रक को अपने आगोश में ले लिया. वहीं, सरसों के तेल समेत ट्रक जलकर राख हो गया.
यह भी पढ़ें : RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की तबीयत बिगड़ी, IGIMS के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती
नहीं पाया जा सका आग पर काबू
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन रौद्र रूप ले चुकी आग ने ट्रक को जलाकर राख कर दिया. इस हादसे में लाखों के माल के नुकसान की बात सामने आ रही है. ट्रक ड्राइवर और खलासी दोनों के सुरक्षित हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. ट्रक किसका है? ट्रक में किसका माल लदा था? आग लगने के कारणों समेत कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है.