ETV Bharat / state

रोहतास: अवैध बालू से लदी ट्रैक्टर NH-2 पर पलटी, जांच में जुटी पुलिस

NH-2 पर बालू लदी ट्रैक्टर पलट गई. इस घटना में एक बच्चे को मामूली चोटें आई है. फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. वाहन चालक और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्रवाई जारी है.

अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर
अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 9:41 PM IST

रोहतास: जिले के एनएच-2 पर बालू लदी ट्रैक्टर एक घर के सामने पलट गई. जिस वजह से एक बच्चे को मामूली चोटें लगी हैं. घटना पाली के फोरलेन सम्पर्क पथ की है. हालंकि, मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस जांच के दौरान भाग रहा था ट्रैक्टर चालक
घटना के बारे में बताया जाता है कि बालू की लीजधारी कंपनी के लोग अवैध बालू वाले ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए धर-पकड़ अभियान चला रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. जिस वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई और एनएच-2 पर से जंप करते हुए एक मकान के सामने जाकर पलट गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
इधर मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर चालक और मालिक के बारे में पता कर मामला दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. बता दें कि इलाके में बालू माफिया सोन नदी से बालू का उठाव कर धड़ल्ले से ट्रैक्टर और ट्रक से आस-पास डम्प कर दूसरे प्रदेशों में ऊंची कीमतों पर बेचते हैं.

रोहतास: जिले के एनएच-2 पर बालू लदी ट्रैक्टर एक घर के सामने पलट गई. जिस वजह से एक बच्चे को मामूली चोटें लगी हैं. घटना पाली के फोरलेन सम्पर्क पथ की है. हालंकि, मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस जांच के दौरान भाग रहा था ट्रैक्टर चालक
घटना के बारे में बताया जाता है कि बालू की लीजधारी कंपनी के लोग अवैध बालू वाले ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए धर-पकड़ अभियान चला रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. जिस वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई और एनएच-2 पर से जंप करते हुए एक मकान के सामने जाकर पलट गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
इधर मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर चालक और मालिक के बारे में पता कर मामला दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. बता दें कि इलाके में बालू माफिया सोन नदी से बालू का उठाव कर धड़ल्ले से ट्रैक्टर और ट्रक से आस-पास डम्प कर दूसरे प्रदेशों में ऊंची कीमतों पर बेचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.