ETV Bharat / state

भारत बंद को सफल बनाने को लेकर माले ने निकाला मशाल जुलूस - masal julus in Rohtas

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 27 सितंबर यानि, सोमवार को भारत बंद को सफल बनाने को लेकर रोहतास में माले नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला. लोगों से बन्द को सफल बनाने की अपील की .

भारत बंद को सफल बनाने को लेकर माले ने निकाला मशाल जुलूस
भारत बंद को सफल बनाने को लेकर माले ने निकाला मशाल जुलूस
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 10:04 PM IST

रोहतास: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर कल होने वाले भारत बंद (Bharat bandh) को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों और माले कार्यकर्ताओं ने रोहतास में मशाल जुलूस (Masal Julus) निकाला. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगो ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें : 27 सितंबर को रहेगा भारत बंद, जानिए क्या है फार्म लॉ, जिस पर सरकार और किसान आमने-सामने

दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले माले कार्यकर्ताओं ने तकिया से मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान माले कार्यकर्ता हाथों में बैनर लिए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करते रहे. मशाल जुलूस निकलकर पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए शहीद स्मारक तक जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान माले कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर शामिल हुए.

देखें वीडियो

माले नेता अशोक बैठा ने बताया कि केंद्र सरकार के कृषि नीति के खिलाफ लगातार चल रहे आंदोलन को लेकर 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. जिसको सफल बनाने के लिए वे लोग सड़क पर उतरे हैं. बता दें कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन चला रहे संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितंबर यानि सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसके लिए भारतीय किसान यूनियन ने बंद को सफल बनाने के लिए समर्थन मांगा.

ये भी पढ़ें : रोहतासः पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों काे सासाराम रेलवे स्टेशन पर किया गया सम्मानित

बता दें कि 17 सितंबर 2020 को संसद में खेती से जुड़े तीनों कानून पास हो गए थे. ये वही कानून हैं, जिनके विरोध में पिछले साल नवंबर से शुरू हुआ किसानों का आंदोलन अब तक जारी है. सोमवार को किसानों द्वारा भारत बंद की शुरुआत सुबह 6 बजे से होगी जो शाम 4 बजे तक चलेगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि संयुक्त मोर्चा द्वारा 27 तारीख को घाेषित भारत बंद काे सफल बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं. देशभर के विभिन्न संगठनों से जिला स्तर व राज्य स्तर पर भी वार्ता कर सहयोग की अपील की गई है. भारत बंद शांतिपूर्वक होगा. हिंसा या उपद्रव, भारत बंद का हिस्सा नहीं होगा.

रोहतास: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर कल होने वाले भारत बंद (Bharat bandh) को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों और माले कार्यकर्ताओं ने रोहतास में मशाल जुलूस (Masal Julus) निकाला. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगो ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें : 27 सितंबर को रहेगा भारत बंद, जानिए क्या है फार्म लॉ, जिस पर सरकार और किसान आमने-सामने

दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले माले कार्यकर्ताओं ने तकिया से मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान माले कार्यकर्ता हाथों में बैनर लिए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करते रहे. मशाल जुलूस निकलकर पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए शहीद स्मारक तक जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान माले कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर शामिल हुए.

देखें वीडियो

माले नेता अशोक बैठा ने बताया कि केंद्र सरकार के कृषि नीति के खिलाफ लगातार चल रहे आंदोलन को लेकर 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. जिसको सफल बनाने के लिए वे लोग सड़क पर उतरे हैं. बता दें कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन चला रहे संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितंबर यानि सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसके लिए भारतीय किसान यूनियन ने बंद को सफल बनाने के लिए समर्थन मांगा.

ये भी पढ़ें : रोहतासः पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों काे सासाराम रेलवे स्टेशन पर किया गया सम्मानित

बता दें कि 17 सितंबर 2020 को संसद में खेती से जुड़े तीनों कानून पास हो गए थे. ये वही कानून हैं, जिनके विरोध में पिछले साल नवंबर से शुरू हुआ किसानों का आंदोलन अब तक जारी है. सोमवार को किसानों द्वारा भारत बंद की शुरुआत सुबह 6 बजे से होगी जो शाम 4 बजे तक चलेगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि संयुक्त मोर्चा द्वारा 27 तारीख को घाेषित भारत बंद काे सफल बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं. देशभर के विभिन्न संगठनों से जिला स्तर व राज्य स्तर पर भी वार्ता कर सहयोग की अपील की गई है. भारत बंद शांतिपूर्वक होगा. हिंसा या उपद्रव, भारत बंद का हिस्सा नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.