रोहतास: जिले में नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव में मामूली विवाद में तीन गुटों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. झड़प के दौरान तीनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे और रॉड से हमला किया था. गंभीर रूप से घायल मोजहिदुल ऐहसान को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. बांकि घायलों का इलाज एनएमसीएच जमुहार में चल रहा है.
बताया जाता है कि अमियावर गांव के आरिफ अंसारी उर्फ सोनू मास्टर ने गांव के डीलर मोजाहिदुल एहसान उर्फ गुडडू पर उसके परिजनों को बुरा भला कहने का आरोप लगाया. जिसके बाद पूछताछ के दौरान दोनों गुट आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इसी बीच झगड़े को शांत करवाने और मारपीट रोकने के लिए जब उसी गांव के चितरंजन कुमार सिंह बीच में आया तो दोनों ने चितरंजन से ही मारपीट कर ली. वहीं, चितरंजन के समर्थन में कुछ लोग पहुंचे और उन दोनों गुटों से भिड़ गए.
घटनास्थल पर पुलिस कर रही कैंप
इस घटना के बाद नासरीगंज थाना में तीनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. मोजाहीदुल एहसान ने अपनी ओर से दर्ज प्राथमिकी में 27 लोगों को नामजद और 20 से 40 लोग को आज्ञात बताया है. जबकि दूसरे पक्ष से आरिफ अंसारी ने 17 लोगों को नामजद और 20 से 30 लोगों को आज्ञात बताया है. जबकि तीसरा पक्ष चितरंजन कुमार सिंह ने 17 को नामजद और 20 से 40 लोगों को आज्ञात अभियुक्त बनाया है. वहीं, पुलिस ने मोजहिदुल एहसान और आरिफ को पुलिस अभिरक्षा में एहतियात के तौर पर रखा है. घटनास्थल पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर काराकाट और राजपुर की पुलिस टीम कैंप कर रही है.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर नासरीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पहले पक्ष के आवेदन में धार्मिक उन्माद को बिगाड़ने का प्रयास दर्शाया गया है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ बिक्रमगंज राजकुमार ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था में गड़बड़ी फैलाने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.