रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में (Crime in Rohtas) इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला डेहरी इलाके का है. जहां बेखौफ चोरों (Fearless Thieves in Rohtas) ने बन्द घर में घुसकर पहले दो दरवाजों के ताले तोड़े. उसके बाद भीतर प्रवेश कर नगदी सहित लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
ये भी पढ़ें- पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल, डेहरी इलाके के सुभाष नगर स्थित गली नं. 10 बी निवासी प्रभावती देवी घर का ताला बंद कर बच्चों के साथ आरा रिश्तेदार के यहां गई थीं. जब वापस लौटीं तो उनके होश उड़ गए. घर बंद होने का फायदा उठाकर बेखौफ चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया था.
पीड़ित की बेटी पूजा ने बताया कि छत के रास्ते चोर घर में घुसे और दो दरवाजों के ताले तोड़ दिये. उसके बाद घर में रखे गोदरेज से 45 हजार नकदी समेत लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिये. मां ने गहने उसकी शादी के लिए बनवाये थे.
ये भी पढ़ें- नहर में सब्जी धुलने गये युवक का पैर फिसला, डूबने से मौत
पीड़ित परिवार ने घर में इस चोरी की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है. मामले पर डेहरी थाने के एसएचओ संजय सिन्हा ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है. मोहल्ले के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- चोरी की लग्जरी कार से चुराते थे बकरी, CCTV ने शातिर चोरों तक पहुंचाया
ये भी पढ़ें- रोहतास: आपसी रंजिश में युवक की गला घोंटकर हत्या, 4 के खिलाफ FIR दर्ज