ETV Bharat / state

Rohtas Crime: चावल पर थी चोरों की नजर, मौका देख ले उड़े बच्चों का निवाला

रोहतास में बंद पड़े स्कूल से चोरों ने 10 बोरी चावल (Ten Bags of Rice) चुरा लिया. इस सम्बंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिड डे मील के चावल पर थी चोरों की नजर, मौका देख ले उड़े बच्चों का निवाला

बंद पड़े स्कूल में चोरों ने दस बोरी चावल की चोरी की
बंद पड़े स्कूल में चोरों ने दस बोरी चावल की चोरी की
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:34 PM IST

रोहतास: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को लेकर राज्य सरकार (Bihar Government) के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूल (All Government School) बंद हैं. ऐसे में बंद पड़े स्कूल का फायदा उठाने में चोर-उचक्के भी पीछे नहीं हैं. ताजा मामला जिले के मथुरी पंचायत का है. जहां चोरों ने एक सरकारी विद्यालय का दो-दो ताला तोड़कर बच्चों के लिए रखे एमडीएम (MDM) का पांच क्विंटल चावल चुरा लिया.

ये भी पढ़ें- कांटी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप से करीब 10 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

इस सम्बंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय से चावल चोरी की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि डेहरी प्रखंड के मथुरी पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक मथुरी में बच्चों के लिए एमडीएम का 10 बोरी चावल मंगाया गया था.

देखें रिपोर्ट.

लेकिन शनिवार को जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला. वहीं विद्यालय के स्टोर रूम का ताला भी टूटा पड़ा मिला. शिक्षकों ने स्टोर रूम का दरवाजा खोला तो देखा कि बच्चों के लिए लाए गए एमडीएम के चावल के 10 बोरी (पांच क्विंटल ) गायब था.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मंदिर से चोरी हुई 150 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति खेत से मिली
ग्रामीण ने बताया कि चोरों ने विद्यालय बंद होने का फायदा उठाकर ताला तोड़ कर चावल की बोरी चोरी कर ली है. यही नहीं पहले से भी दो बोरी चावल खुले पड़े थे. लेकिन बोरी का मुंह खुला होने के कारण उसे छोड़ कर बचे 10 बोरी चावल की चोरों ने चोरी कर लिया.

इस संबंध में डालमिया नगर थाने के SHO गौतम कुमार ने बताया की, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मथुरी से 5 क्विंटल एमडीएम का चावल चोरी होने की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Patna News: NABARD के सहायक महाप्रबंधक के घर से 21 लाख की चोरी

ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी

रोहतास: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को लेकर राज्य सरकार (Bihar Government) के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूल (All Government School) बंद हैं. ऐसे में बंद पड़े स्कूल का फायदा उठाने में चोर-उचक्के भी पीछे नहीं हैं. ताजा मामला जिले के मथुरी पंचायत का है. जहां चोरों ने एक सरकारी विद्यालय का दो-दो ताला तोड़कर बच्चों के लिए रखे एमडीएम (MDM) का पांच क्विंटल चावल चुरा लिया.

ये भी पढ़ें- कांटी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप से करीब 10 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

इस सम्बंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय से चावल चोरी की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि डेहरी प्रखंड के मथुरी पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक मथुरी में बच्चों के लिए एमडीएम का 10 बोरी चावल मंगाया गया था.

देखें रिपोर्ट.

लेकिन शनिवार को जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला. वहीं विद्यालय के स्टोर रूम का ताला भी टूटा पड़ा मिला. शिक्षकों ने स्टोर रूम का दरवाजा खोला तो देखा कि बच्चों के लिए लाए गए एमडीएम के चावल के 10 बोरी (पांच क्विंटल ) गायब था.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मंदिर से चोरी हुई 150 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति खेत से मिली
ग्रामीण ने बताया कि चोरों ने विद्यालय बंद होने का फायदा उठाकर ताला तोड़ कर चावल की बोरी चोरी कर ली है. यही नहीं पहले से भी दो बोरी चावल खुले पड़े थे. लेकिन बोरी का मुंह खुला होने के कारण उसे छोड़ कर बचे 10 बोरी चावल की चोरों ने चोरी कर लिया.

इस संबंध में डालमिया नगर थाने के SHO गौतम कुमार ने बताया की, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मथुरी से 5 क्विंटल एमडीएम का चावल चोरी होने की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Patna News: NABARD के सहायक महाप्रबंधक के घर से 21 लाख की चोरी

ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.