ETV Bharat / state

रोहतास: पूर्व चैयरमैन की शव यात्रा में लोगों की उमड़ी भीड़, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - Bihar Assembly Elections

स्व. राजेंद्र प्रसाद चौधरी अपनी अंतिम सांस तक शहरवासियों के लिए चेयरमैन बने रहे. दिवंगत चेयरमैन के निधन के बाद गुरुवार को शहर के चौधरी मड़ई से शोक यात्रा निकाली गई.

rohtas
शव
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:38 AM IST

रोहतास: डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद चौधरी का निधन हो गया. वे 3 बार नगर परिषद के चेयरमैन बने. शहर के झारखंडी मंदिर के पास श्मशान घाट पर सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने उनका अंतिम संस्कार किया. चेयरमैन के बड़े बेटे अजय चौधरी ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी. पूर्व चेयरमैन के बेटे सोनू चौधरी फिलहाल वार्ड पार्षद हैं.

लोगों ने किया 2 मिनट का मौन धारण
दिवंगत चेयरमैन के निधन के बाद गुरुवार को शहर के चौधरी मड़ई से शोक यात्रा निकाली गई. उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए थाना चौक और बांस टाल पर रखा गया, जहां शहरवासियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की.

पूर्व चेयरमैन की शवयात्रा

विधानसभा चुनाव में रही सक्रिय भूमिका
स्व. राजेंद्र प्रसाद चौधरी अपनी अंतिम सांस तक शहरवासियों के लिए चेयरमैन बने रहे. 28 मार्च 1973 को वह पहली बार नगरपालिका के चेयरमैन बने थे. बिहार विधानसभा चुनाव में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही. उनके आशीर्वाद को प्रत्याशी अपने जीत के लिए पक्का मानते थे. उनके ठहाके लगाने का अंदाज काफी चर्चित था.

rohtas
शव यात्रा में लोगों की भीड़

शवयात्रा में कई दिग्गज हुए शामिल
पूर्व चेयरमैन की शवयात्रा के दौरान नगर परिषद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह, डेहरी विधायक सत्यनारायण यादव, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी, सम सोसाइटी के अध्यक्ष गिरीजाधारी पासवान, नप ईओ सुशील कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, वार्ड पार्षद आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असरः जर्जर आयुष अस्पताल को मिला नया भवन, बढ़ी मरीजों की संख्या

रोहतास: डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद चौधरी का निधन हो गया. वे 3 बार नगर परिषद के चेयरमैन बने. शहर के झारखंडी मंदिर के पास श्मशान घाट पर सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने उनका अंतिम संस्कार किया. चेयरमैन के बड़े बेटे अजय चौधरी ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी. पूर्व चेयरमैन के बेटे सोनू चौधरी फिलहाल वार्ड पार्षद हैं.

लोगों ने किया 2 मिनट का मौन धारण
दिवंगत चेयरमैन के निधन के बाद गुरुवार को शहर के चौधरी मड़ई से शोक यात्रा निकाली गई. उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए थाना चौक और बांस टाल पर रखा गया, जहां शहरवासियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की.

पूर्व चेयरमैन की शवयात्रा

विधानसभा चुनाव में रही सक्रिय भूमिका
स्व. राजेंद्र प्रसाद चौधरी अपनी अंतिम सांस तक शहरवासियों के लिए चेयरमैन बने रहे. 28 मार्च 1973 को वह पहली बार नगरपालिका के चेयरमैन बने थे. बिहार विधानसभा चुनाव में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही. उनके आशीर्वाद को प्रत्याशी अपने जीत के लिए पक्का मानते थे. उनके ठहाके लगाने का अंदाज काफी चर्चित था.

rohtas
शव यात्रा में लोगों की भीड़

शवयात्रा में कई दिग्गज हुए शामिल
पूर्व चेयरमैन की शवयात्रा के दौरान नगर परिषद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह, डेहरी विधायक सत्यनारायण यादव, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी, सम सोसाइटी के अध्यक्ष गिरीजाधारी पासवान, नप ईओ सुशील कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, वार्ड पार्षद आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असरः जर्जर आयुष अस्पताल को मिला नया भवन, बढ़ी मरीजों की संख्या

Intro:Desk bihar
Report _ravi kumar /ssm
Slug _
Bh_roh_01_shaw_yatra_bh10023

रोहतास - डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद चौधरी का निधन हो गया। वह तीन बार नगर परिषद के चेयरमैन थे। शहर के झारखंडी मंदिर के समीप श्मशान घाट पर सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों द्वारा परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। चेयरमैन के ज्येष्ठ पुत्र अजय चौधरी ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी। पूर्व चेयरमैन के एक पूत्र सोनू चौधरी फिलहाल वार्ड पार्षद हैं। दिवंगत चेयरमैन के निधन के बाद गुरुवार को शहर के चौधरी मड़ई से शोक यात्रा निकाली गयी जो राजेंद्र चौधरी अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा राजेंद्र चौधरी तेरा नाम अमर रहेगा के नारे लगा रहे थे।

Body:पूर्व चेयरमैन का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए थाना चौक एवं बांस टाल पर रखा गया जहां शहरवासियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर लोगों ने विदा किया।

आजीवन चेयरमैन के रूप में रहे चर्चित:

स्व राजेंद्र प्रसाद चौधरी अपनी अंतिम सांस तक शहरवासियों के लिए चेयरमैन बने रहे। उन्हें लोग आदर के साथ इसी नाम से पुकारते थे। स्थानीय नगरपालिका के 29 जुलाई 72 को हुए पहले चुनाव के बाद 28 मार्च 1973 को वह नगर पालिका के पहली बार चेयरमैन बने। दूसरा चुनाव 10 सितंबर 1978 को हुआ जिसके बाद 12 अक्टूबर 78 से 2 मई 80 तक सिद्धनाथ सिंह अध्यक्ष रहे। फिर पुनः 22 फरवरी 1983 को राजेंद्र प्रसाद चौधरी अध्यक्ष चुने गए। 29 जनवरी 84 को तीसरे चुनाव के बाद वे 14 अप्रैल 84 को चेयरमैन निर्वाचित हुए थे।

विधानसभा चुनाव में रहती थी सक्रिय भूमिका:

बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी सक्रिय भूमिका होती थी। उनके आशीर्वाद को प्रत्याशी अपने जीत के लिए पक्का मानते थे। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किसी न किसी प्रत्याशी को उनका समर्थन हासिल होता था। मो इलियास हुसैन से राजनीतिक मतभेद के बाद वे निर्दलीय प्रदीप कुमार जोशी को अपना समर्थन दिया और सक्रिय भूमिका निभाई। उनके ठहाके लगाने का अंदाज काफी चर्चित था।

शवयात्रा में कई दिग्गज हुए शामिल:

पूर्व चेयरमैन की शवयात्रा के दौरान नगर परिषद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह, डेहरी विधायक सत्यनारायण यादव, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी, सम सोसाइटी के अध्यक्ष गिरीजाधारी पासवान,नप ईओ सुशील कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, वार्ड पार्षद Conclusion:बरहाल पूर्व चेयरमैन के निधन को डेहरी के विधायक सत्यनारायण यादव व बारकाउंसिल के पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर पांडे ने बड़ी छति बताते हुए नगर परिषद में उनकी आदमकद प्रतिमा भी स्थापित करने की मांग की है
बाईट - सत्यनारायण यादव विधायक डेहरी
बाईट - उमा शंकर पांडेय पूर्व अध्यक्ष बार कॉउंसिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.