रोहतासः बिहार की होली में अभी से सिसायी रंग दिखने लगा है. इस बार की होली खास होने वाली है, क्योंकि फगुआ के बाद बहुत कुछ बदल जाएगा. होली के बाद तेजस्वी यादव बिहार के सीएम (Tejashwi Yadav CM of Bihar after Holi) होंगे, इसका खुलासा RJD ने कर दिया है. रोहतास दिनारा विधायक ने एक बयान जारी कर कहा है कि 2025 तो दूर तेजस्वी यादव बहुत जल्द सीएम बनने जा रहे हैं. फगुआ के बाद सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी को कुर्सी सौंप कर देश का प्रतिनिधित्व करने निकल जाएंगे. देश का अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार होंगे. राजद विधायक के इस दावे से सिसायी गलियारी में हलचल मच गई है.
यह भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha: '2024 में नरेंद्र मोदी को नहीं है विपक्ष से चुनौती'.. उपेंद्र कुशवाहा
"2025 तो दूर है, तेजस्वी यादव होली के बाद बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार अब देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. क्योंकि बिहार के हर नौजवाव, किसान और नेता चाहते हैं कि बिहार का सीएम तेजस्वी यादव बनें. इसलिए 2025 तो बहुत दूर है, नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के हाथों बिहार की कमान सौंपकर देश का नेतृत्व करनी चाहिए."- विजय कुमार मंडल, राजद विधायक
बिहार की सियासत में हलचलः दिनारा के राजद विधायक विजय कुमार मंडल ने इसको लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मार्च में डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार की कमान संभालेंगे. सासाराम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विदायक ने कहा कि फागुआ के बाद सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को प्रभार सौंप देंगे. 2025 तो अभी दूर है, अगले महीने ही तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. सीएम नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री के लिए आगे आएं, राष्ट्रीय जनता दल उनके साथ है. बता दें कि ललन सिंह ने स्पष्ट किया था कि 2025 में तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे लेकिन अभी चर्चा करना उचित नहीं है. दूसरी ओर राजद विधायक का यह बयान सामने आने के बाद बिहार में हलचल पैदा हो गई है.
नीतीश कुमार देश-विदेश का नेतृत्व करेंः विधायक ने कहा कि महागठबंधन की पहली बैठक हुई, जिसमें माले के नेताओं ने अगली पक्ति में खड़े होकर तेजस्वी यादव को नेता चुना है. विधानसभा हो या गवर्नर के यहां, जो मामला हो हर जगह मजबूती से खड़ा रहें. हमें कांग्रेस पर कोई शक नहीं है. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी भरोसा है कि उन्होंने जो कहा कि अगला चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, उसे पूरा करेंगे. 2025 तो दूर है इस मार्च में तेजस्वी यादव सीएम बनने जा रहे हैं. फगुआ हे बाद तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनेंगे. कोई शक नहीं है कि नीतीश जी तेजस्वी को सीएम नहीं बनाएंगे. हम चाहेंगे कि नीतीश कुमार देश-विदेश का नेतृत्व करे और प्रधानमंत्री बने.
बिहार का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगेः बिहार की जन-जन की आवाज तेजस्वी यादव है. गांव, मजदूर, नौजवान, किसान औक अल्पसंख्यक हर लोग तेजस्वी को देख रहे हैं. इसलिए माननीय मुख्यमंत्री को तेजस्वी यादव को कुर्सी सौंप देना चाहिए और देश का नेतृत्व करना चाहिए. हमलोगों की इच्छा है कि देश के अगले प्रधानमंत्री नीतीश कुमार बने. इसलिए हमलोग एकजुट होकर आने वाले चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. आने वाले 2024 और 2025 में बहत कुछ बदल जाएगा. नीतीश कुमार भारत के प्रधानमंत्री होंगे. बिहार का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे.