रोहतास: जिले के राजपूत थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपासिया गांव में सांप के काटने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक निधि कुमारी अपने दोस्तों के घर से बर्थडे पार्टी मनाकर रात में घर पहुंची थी. जिसके बाद वह अपने कमरे में सोई हुई थी. इसी दौरान निधि को सांप ने काट लिया.
सांप काटने से किशोरी की मौत
परिजनों को बताया कि जब घर में खोजबीन शुरू की गई तो भागते हुए चूहे पर नजर पड़ी. जिससे परिजनों को लगा कि चूहे ने निधि को काट लिया है. लेकिन सुबह होते ही निधि की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने किशोरी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों स्थिति को नाजुक देखते हुए से बेहतर इलाज के लिए डेहरी के बॉस अस्पताल में रेफर कर दिया. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान ही निधि ने दम तोड़ दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि निधि को किसी जहरीले सांप ने काट लिया है. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है.