रोहतास: जिले के सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित चोटकपोखरा मोहल्ला में खलिहान में आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तबतक 6 बीघे का पुआल जलकर राख हो चुकी थी.
ये भी पढे़ंः लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर हाईकोर्ट सख्त, गृह विभाग से मांगा स्पष्टीकरण
लोगों ने ली राहत की सांस
आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. जिस खलिहान में आग लगी थी. उसके अगल-बगल भी खलिहान थे. लेकिन इससे पहले की आग दूसरे खलिहान तक फैलती उसपर काबू पा लिया गया.
ये भी पढे़ंः सावधान! सोशल मीडिया पर मंत्रियों और अफसरों पर की अभद्र टिप्पणी तो होगी कार्रवाई
किसान ने पशु चारा के लिए रखा था पुआल
सुर्यपुरा निवासी लखन सिंह ने धान की तैयारी करने के बाद गांव के पूरब विस्कोमान के पास खलिहान में पुआल रखा था. जिसकी कुछ दिन में पशुओं को चारा के लिए कटाई कराने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही वह आग में जलकर राख हो गई.