रोहतास: सासाराम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुए हंगामे पर एसपी सुजीत ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई भ्रामक खबर के कारण छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि रेलवे के निजीकरण को लेकर फैलाई गई गलत खबर पर रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि छात्रों जो सूचना मिली है वह बस एक अफवाह है.
क्या था मामला
गौरतलब है कि शुक्रवार को सासाराम रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने रेलवे के निजीकरण को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस कारण तकरीबन 6 घंटे तक रेल यातायात बाधित रही. बिगड़े हालत को देखते हुए एसपी सत्यवीर सिंह, डीएम पंकज दीक्षित मौके के पर पहुंचकर छात्रों को समझाने की कोशिश की. लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे.
पांच छात्र गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया और फिर भी स्थिति नियंत्रित नहीं तो पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद छात्र और उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए. वहीं, पुलिस ने मामले में पांच छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया. स्टेशन परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था.