ETV Bharat / state

रोहतास पुलिस लाइन में SP ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 4:49 PM IST

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया. वहीं, एसपी आशीष भारती ने पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में आयोजित परेड की सलामी ली.

परेड की ली सलामी
परेड की ली सलामी

रोहतास: आज देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence day) मना रहा है. बिहार के रोहतास में स्वंतत्रता दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. जिला मुख्यालय सासाराम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन (Flag hoisting) किया. वहीं, एसपी आशीष भारती ने पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में आयोजित परेड की सलामी ली.

ये भी पढ़ें- शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें

झंडोत्तोलन के पश्चात अपने संबोधन में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रशंसा की. इसके साथ ही रोहतास में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, एसपी आशीष भारती ने कहा कि रोहतास जिला चुनौतियों से भरा है. खासकर कोरोना काल की दूसरी लहर में खुद को सुरक्षित रखते हुए भी पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से लॉकडाउन का अनुपालन कराया और लोगों को मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित किया. जोकि काबिले तारीफ है.

एसपी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में तकरीबन 45 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए थे. इसके बावजूद उन्होंने ने हिम्मत नहीं हारते हुए कोरोना को मात दी. अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सदैव तत्पर है. रोहतास पुलिस का मकसद पुलिसिंग के माध्यम से लोगों की सेवा करना है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पीएम मैटेरियल पर बोले नीतीश- 'अभी बिहार की कर रहा हूं सेवा, मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं'

बता दें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. पटना के गांधी मैदान में झंडोतोलन करने के बाद सीएम ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए कई बड़े ऐलान किए.

मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि राज्य के सरकारी खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है. मुख्यमंत्री के साथ इस समारोह में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

रोहतास: आज देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence day) मना रहा है. बिहार के रोहतास में स्वंतत्रता दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. जिला मुख्यालय सासाराम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन (Flag hoisting) किया. वहीं, एसपी आशीष भारती ने पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में आयोजित परेड की सलामी ली.

ये भी पढ़ें- शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें

झंडोत्तोलन के पश्चात अपने संबोधन में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रशंसा की. इसके साथ ही रोहतास में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, एसपी आशीष भारती ने कहा कि रोहतास जिला चुनौतियों से भरा है. खासकर कोरोना काल की दूसरी लहर में खुद को सुरक्षित रखते हुए भी पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से लॉकडाउन का अनुपालन कराया और लोगों को मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित किया. जोकि काबिले तारीफ है.

एसपी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में तकरीबन 45 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए थे. इसके बावजूद उन्होंने ने हिम्मत नहीं हारते हुए कोरोना को मात दी. अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सदैव तत्पर है. रोहतास पुलिस का मकसद पुलिसिंग के माध्यम से लोगों की सेवा करना है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पीएम मैटेरियल पर बोले नीतीश- 'अभी बिहार की कर रहा हूं सेवा, मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं'

बता दें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. पटना के गांधी मैदान में झंडोतोलन करने के बाद सीएम ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए कई बड़े ऐलान किए.

मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि राज्य के सरकारी खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है. मुख्यमंत्री के साथ इस समारोह में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.