रोहतासः बिहार के रोहतास में वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गई. यह घटना जिले के अलग-अलग इलाके में हुई. वज्रपात से करीब आधे दर्जन लोगों की जान चली गई. ठनका गिरने से हुई मौत में दो महिलाए भी शामिल है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करगहर में विमला देवी की ठनका गिरने से मौत हो गई. वह मवेशियों चराने के लिए खेत की तरफ गई थी. इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गया.
यह भी पढ़ेंः Rain In Bihar: मानसून की पहली बारिश में ही डूबा पटना, वज्रपात से बिहार में 13 की मौत
नागाटोली में महिला की मौतः दूसरी घटना रोहतास थाना के नागाटोली की है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से राजकुमारी देवी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतिका की पहचान सुरेंद्र यादव की पत्नी राजकुमारी देवी(30) के रूप में हुई है. इस घटना में दोनों बैल भी वज्रपात की चपेट में आ गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला खेत में थी, इसी दौरान हादसा हो गया. आनन फानन में इलाज के लिए रोहतास पीएससी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
काराकाट में दो लोगों की मौतः तीसरी घटना दावथ की बताई जा रही है. जहां वज्रपात की चपेट में आने से रंजन सिंह यादव की मौत हो गई. वहीं काराकाट के वेनसागर में कामता ठाकुर और काराकाट के हरिहरपुर में बाल्मीकि सिंह की मौत हो गई. सूर्यपुरा के पडरिया में पप्पू कुमार नामक युवक की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. बता दें कि मंगलवार की शाम मूसलाधार बारिश हो रही थी. इसी दौरान वज्रपात हो गया.