रोहतास: जिले में जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन अपराधी जमीन को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के अंदर रोहतास जिले सासाराम अनुमंडल के विभिन्न थाना इलाके के चार जगहों पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.
करगहर में हुई गोलीबारी
बता दें कि रोहतास जिले के करगहर थाना इलाके के वार्ड नं-8 में आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि गांव के एक बुजुर्ग की उनके ही परिवार के किसी सदस्य से कहासुनी हो गई. ऐसे में चाचा को चिढ़ाने से मना करने पर भतीजे को मारी गोली मार दी गई. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामूली विवाद में चली गोली
करगहर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि वृद्ध त्रिवेणी पाण्डेय अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी बगल के बबन सिंह ने चिढ़ाने के लिए उनका जूता बाहर फेंक दिया. इस पर वृद्ध के भतीजे शंकर कुमार दास ने ऐसा करने से मना लिया. इसी बात को लेकर दोनो ओर से गाली-गलौज होने लगी. आस-पास के लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया. लेकिन अचानक रात में आरोपी बबन सिंह और दुर्गा सिंह के अलावा दोनों के पिता बेचन सिंह शंकर कुमार दास के दरवाजे पर पहुंचकर खड़ी बाइक को तोड़ने लगे. इसके बाद एक बार फिर भतीजे के मना करने पर बबन सिंह ने शंकर कुमार दास पर गोली चला दी. जिससे वह घायल हो गया.
जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी
शिवसागर थाना इलाके के मोरसराय गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शिवसागर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. वही, इस संबंध में शिवसागर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 2 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, रोहतास के आगरे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी गांव में भी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई.
घटना के संबंध में अगरेर प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने इस घटना में शामिल 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.