रोहतास: सासाराम में मानव श्रृंखला को लेकर कलेक्ट्रेट गेट के सामने सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जहां सुबह से ही जनप्रतिनिधि से लेकर आम जनता तक सेल्फी लेकर मानव श्रृंखला का गवाह बन रहे हैं. मानव श्रृंखला को लेकर पूरे शहर में खुशी का माहौल है.
![rohtas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5762141_rohtas1.jpg)
चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
बता दें कि पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का आयोजन हो रहा है. ऐसे में सासाराम के कलेक्ट्रेट गेट के सामने मानव श्रृंखला को लेकर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. साथ ही कलेक्ट्रेट गेट के सामने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया है. जिसमें लोग अपना हस्ताक्षर कर मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं. साथ ही लोग इस अभियान के जरिए अपनी मौजूदगी साबित कर रहे हैं.
देश-दुनिया में मिसाल कायम करेगी मानव श्रृंखला
मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरा पुलिस प्रशासन लगा हुआ है. जो पूरे देश और दुनिया में मिसाल कायम करेगी. बता दें कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है.