रोहतास: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में शनिवार को रोहतास जिले के डेहरी में एसडीएम समीर सौरभ (SDM Visit To Chhath Ghat Of Rohtas) और एएसपी नवजोत सिमी ने संयुक्त रुप से सोन नदी (Rohtas Sone River) के किनारे विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ अनामिका कुमारी व नगर पूजा समिति के लोग भी मौजूद थे.
पढ़ें- पटना में छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश कुमार, तैयारियों का लिया जायजा
रोहतास में SDM ने किया छठ घाटों का निरीक्षण: निरीक्षण के दौरान डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ और एएसपी नवजोत सिमी ने शहर के बालगोविंद बिगहा, अनुमंडल हस्पताल घाट सहित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. वहीं बालगोविंद बिगहा घाट के पास लगे गंदगी के अंबार को देख नगरपालिका के अधिकारियों पर एसडीएम भड़क उठे और जल्द से जल्द सफाई करने के निर्देष दिया.
"आगामी छठ पर्व को लेकर विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. जिसमें एप्रोच पथ की साफ सफाई को लेकर नगर परिषद को खास निर्देश दिए गए हैं. साथ ही छठ घाटों पर लाइटिंग की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी."- समीर सौरभ, एसडीएम, डेहरी
घाटों पर विशेष चौकसी के निर्देश: बाल गोविंद बिगहा सहित दो से तीन घाट आपस में जुड़े हैं. सबसे ज्यादा भीड़ इन्हीं घाट पर होती है. इसलिए यहां पर विशेष तौर पर प्रशासन की निगरानी होगी. साथ ही सोन नदी के पानी के लेवल पर भी नजर रखी जाएगी ताकि छठ व्रती आसानी से छठ महापर्व कर सकें.
पुलिस प्रशासन की तरफ से विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. साथ ही वॉच टावर का भी निर्माण कराया जाएगा. वहीं खतरे से निपटने के लिए विभिन्न छठ घाटों पर गोताखोरों की भी व्यवस्था की जाएगी. पुलिस प्रशासन छठ महापर्व को लेकर अलर्ट है.
"छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है. घाट की साफ सफाई के अलावा सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी. जहां भीड़ ज्यादा होगी उन घाटों पर प्रशासन की चौकसी ज्यादा होगी."- नवजोत सिमी, एएसपी डेहरी