रोहतास: जिले के महिला महाविद्यालय डालमियानगर में कंप्यूटर लैब, स्टाफ रूम और सेमिनार भवन सहित आधुनिक जिम का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि छात्राओं के लिए साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई अगले सत्र से जल्द ही शुरू होगी.
अब आधुनिक तरीके से पढे़ंगी छात्राएं
दरअसल, रोहतास महिला महाविद्यालय डालमियानगर में आधुनिक संसाधनों के नहीं होने के कारण छात्राओं को काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब उनके लिए कंप्यूटर लैब, स्टाफ रूम, सेमिनार भवन सहित आधुनिक जिम की शुरुआत की गई है. इसका उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर देवी प्रसाद तिवारी ने किया. छात्राओं ने गाना गाकर कुलपति का स्वागत किया. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कुलपति को अंग वस्त्र और बुके देकर अभिनंदन किया.
जल्द शुरु होगी साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई
विश्वविद्यालय कुलपति ने इस मौके पर कहा कि आजकल शिक्षा में भौतिक संसाधनों का बड़ा ही महत्व है. छात्राओं को आधुनिक कंप्यूटर लैब मिलने से पढ़ने में फायदा होगा. वहीं, हम छात्राओं के लिए साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई की भी शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं. हमने प्राचार्य को निर्देशित किया है कि एक प्रारूप बनाकर राज्य सरकार को भेजें, ताकि जल्द से जल्द इसकी शुरुआत हो सके.