रोहतासः जिले के महिला कॉलेज डालमियानगर में वर्ष 2019 तक साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई होती थी. लेकिन तकनीकी कारणों से पिछले साल से अचानक विश्वविद्यालय ने नामांकन पर रोक लगा दी थी. जिस कारण छात्राओं में काफी निराशा थी. खासकर विज्ञान में रुचि रखने वाली छात्राओं के सामने विकल्प हीनता की स्थिति आ गई थी. वहीं दूरदराज व ग्रामीण इलाके से आई छात्राओं को मजबूरी में आर्ट्स विषय की पढ़ाई करनी पड़ रही थी.
साइंस और केमेस्ट्री की है प्रयोगशालाएं
बता दें कि तकरीबन इकतीस सौ छात्राओं वाले इस महाविद्यालय में ढांचागत संरचना की कमी नहीं है. क्योंकि वर्षों से विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई यहां हो रही थी. इस कारण यहां भौतिकी तथा रसायन के प्रयोगशालाएं भी हैं. जो पूरी तरह से उपस्करों से लैस है. इस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रो. सतीश नारायण लाल खुद विज्ञान के प्रोफेसर हैं.
ईटीवी के पहल की हुई सराहना
बहरहाल आरा यूनिवर्सिटी के कुलपति से एक बार फिर साइंस और कॉमर्स का अप्रूवल मिलने से कॉलेज की छात्राओं सहित प्रिंसिपल व इलाके के लोगों में भी खुशी है. स्थानीय विधायक फतेह बहादुर ने भी कॉलेज के प्रिंसिपल व ईटीवी भारत के इस प्रयास की सराहना की है. वहीं कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश नारायण लाल को सम्मानित भी किया. प्राचार्य ने भी ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पहल में ईटीवी भारत का बड़ा हाथ रहा.