रोहतास: जिले के दावथ थाना इलाके के मलियाबाग बाजार के पास सिमरी मोड़ पर बाइक सवार अपराधियों ने एक स्कूल संचालक को गोलियों से भून दिया. आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : रोहतास: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 15 दुकान सील
अपराधियों ने घेर कर मारी गोली
मृत स्कूल संचालक हरेराम तिवारी दिनारा के मनोहरपुर गांव के निवासी थे. जो मलियाबाग में अपने भतीजे के तिलक समारोह में आये थे तभी मलियाबाग बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी. हरेराम को पहले गंभीर हालत में विक्रमगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें : रोहतास: बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
पटना ले जाने के दौरान अचानक आरा के पास जख्मी स्कूल संचालक की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि स्कूल संचालक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं घटना के सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.