ETV Bharat / state

रोहतास में संतोष पहलवान का कारनामा, दो ट्रैक्टर को बांधकर एक साथ खींचा - रोहतास के बिक्रमगंज

रोहतास में बिक्रमगंज प्रखंड के धावा निवासी संतोष पहलवान ने ऐसा कारतब दिखाया की लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली. संतोष पहलवान ने 3,200 किलो वजन के दो ट्रैक्टर सीकड़ में बांधकर एक साथ खींचे. संतोष पहलवान ने कहा कि ये तो केवल शुरूआत है उनका आगे का लक्ष्य बहुत बड़ा है.

संतोष पहलवान
संतोष पहलवान
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 5:57 PM IST

रोहतास: अगर इंसान में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो इंसान के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है. बिक्रमगंज प्रखंड के धावा निवासी संतोष पहलवान ने सीकड़ में दो ट्रैक्टरों को एक साथ खींचकर जिले का नाम रौशन किया. इस मौके पर जमोडी पंचायत के मुखिया हरिवंश राम ने संतोष पहलवान को शील्ड देकर उनकी प्रतिभा का सम्मान किया.

संतोष के कारनामे से लोग हैरान
पहलवान संतोष सिंह ने बताया कि 1,850 किलो का इंजन और 1,400 किलो का ट्रेलर एक तरफ और दूसरे तरफ भी इतना ही वजन के एक ट्रैक्टर को सीकड़ से जोड़कर दोनों को अपनी ताकत से खींचा. फिर एक को बाजू से ठेलते हुए दूसरे को हाथों से खींचकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. 30-30 किलो के मुगदर भांजता पहलवान को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठी हो गई.

संतोष पहलवान के कारनामे से लोग हैरान

कई दंगल लड़ चुके संतोष पहलवान
पहलवान के भाई पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्यदेव सिंह ने बताया कि मेरे दादा पतीला सिंह भी नामी पहलवान थे. 32 वर्षीय ये पहलवान संतोष ने 9वीं तक पढ़ाई की है. लेकिन इनके कारनामे कभी शिक्षा की मोहताज नहीं रही. अब तक अखाड़े में अपना दम खम दिखाने वाला यह पहलवान कई दंगल लड़ चुका है. जहां वे पुरस्कृत भी हुए हैं. लेकिन अब ट्रैक्टर पर अपनी ताकत दिखाने का नया जोश अब नई सुर्खियां बटोर रहा है.

बहरहाल, संतोष पहलवान का प्रयास है कि वह अगले साल ट्रक को खींचे फिर रेल इंजन को खींचे. 110 किलो वजनी यह पहलवान भारी भरकम मुगदर से जब अपने छाती, गर्दन और बाजू पर लगातार वार करवाता है तो लोग दांते तले उंगली दबा लेते हैं.

रोहतास: अगर इंसान में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो इंसान के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है. बिक्रमगंज प्रखंड के धावा निवासी संतोष पहलवान ने सीकड़ में दो ट्रैक्टरों को एक साथ खींचकर जिले का नाम रौशन किया. इस मौके पर जमोडी पंचायत के मुखिया हरिवंश राम ने संतोष पहलवान को शील्ड देकर उनकी प्रतिभा का सम्मान किया.

संतोष के कारनामे से लोग हैरान
पहलवान संतोष सिंह ने बताया कि 1,850 किलो का इंजन और 1,400 किलो का ट्रेलर एक तरफ और दूसरे तरफ भी इतना ही वजन के एक ट्रैक्टर को सीकड़ से जोड़कर दोनों को अपनी ताकत से खींचा. फिर एक को बाजू से ठेलते हुए दूसरे को हाथों से खींचकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. 30-30 किलो के मुगदर भांजता पहलवान को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठी हो गई.

संतोष पहलवान के कारनामे से लोग हैरान

कई दंगल लड़ चुके संतोष पहलवान
पहलवान के भाई पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्यदेव सिंह ने बताया कि मेरे दादा पतीला सिंह भी नामी पहलवान थे. 32 वर्षीय ये पहलवान संतोष ने 9वीं तक पढ़ाई की है. लेकिन इनके कारनामे कभी शिक्षा की मोहताज नहीं रही. अब तक अखाड़े में अपना दम खम दिखाने वाला यह पहलवान कई दंगल लड़ चुका है. जहां वे पुरस्कृत भी हुए हैं. लेकिन अब ट्रैक्टर पर अपनी ताकत दिखाने का नया जोश अब नई सुर्खियां बटोर रहा है.

बहरहाल, संतोष पहलवान का प्रयास है कि वह अगले साल ट्रक को खींचे फिर रेल इंजन को खींचे. 110 किलो वजनी यह पहलवान भारी भरकम मुगदर से जब अपने छाती, गर्दन और बाजू पर लगातार वार करवाता है तो लोग दांते तले उंगली दबा लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.