रोहतास: अगर इंसान में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो इंसान के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है. बिक्रमगंज प्रखंड के धावा निवासी संतोष पहलवान ने सीकड़ में दो ट्रैक्टरों को एक साथ खींचकर जिले का नाम रौशन किया. इस मौके पर जमोडी पंचायत के मुखिया हरिवंश राम ने संतोष पहलवान को शील्ड देकर उनकी प्रतिभा का सम्मान किया.
संतोष के कारनामे से लोग हैरान
पहलवान संतोष सिंह ने बताया कि 1,850 किलो का इंजन और 1,400 किलो का ट्रेलर एक तरफ और दूसरे तरफ भी इतना ही वजन के एक ट्रैक्टर को सीकड़ से जोड़कर दोनों को अपनी ताकत से खींचा. फिर एक को बाजू से ठेलते हुए दूसरे को हाथों से खींचकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. 30-30 किलो के मुगदर भांजता पहलवान को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठी हो गई.
कई दंगल लड़ चुके संतोष पहलवान
पहलवान के भाई पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्यदेव सिंह ने बताया कि मेरे दादा पतीला सिंह भी नामी पहलवान थे. 32 वर्षीय ये पहलवान संतोष ने 9वीं तक पढ़ाई की है. लेकिन इनके कारनामे कभी शिक्षा की मोहताज नहीं रही. अब तक अखाड़े में अपना दम खम दिखाने वाला यह पहलवान कई दंगल लड़ चुका है. जहां वे पुरस्कृत भी हुए हैं. लेकिन अब ट्रैक्टर पर अपनी ताकत दिखाने का नया जोश अब नई सुर्खियां बटोर रहा है.
बहरहाल, संतोष पहलवान का प्रयास है कि वह अगले साल ट्रक को खींचे फिर रेल इंजन को खींचे. 110 किलो वजनी यह पहलवान भारी भरकम मुगदर से जब अपने छाती, गर्दन और बाजू पर लगातार वार करवाता है तो लोग दांते तले उंगली दबा लेते हैं.