रोहतास: जिले में अभी कोरोना का कहर जारी है. इसको देखते हुए संझौली प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र में नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से प्रखंड के सभी पंचायतों में दवा और सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. वहीं, इससे बचाव को लेकर प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है.
रुलर ह्यूमेन वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए संझौली प्रखंड में दवा और सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. गुजरात के वेल्फेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के इस कार्य में रोहतास के संझौली प्रखंड के सुपरवाइजर मुकेश कुमार पटेल और स्प्रे मैन अंशु कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान मुकेश कुमार पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी जैसी खतरनाक वायरस से निजात पाने की ये एक छोटी सी पहल है. उन्होंने बताया कि यहां पर जो सरकारी विद्यालय है, उसमें भी उनका प्रयास है कि दवा का छिड़काव किया जाए.
कोरोना को लेकर अभियान जारी
सुपरवाइजर ने बताया कि संझौली प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन के आदेशानुसार पूरे प्रखंड के गांवों में भी दवा और सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा, ताकि इस संक्रमण वाले वायरस से लोगों को निजात मिल सके. वहीं, ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के तरफ से जिले के बिक्रमगंज काराकाट राजपुर संझौली और सभी प्रखंडो में यह अभियान चलाया जाएगा.