रोहतास: जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में NH 2 पर मौजूद टोल प्लाजा पर आए दिन बालू माफियाओं का तांडव देखने को मिलता है. बालू माफिया ओवरलोड बालू के ट्रक को जबरदस्ती पार कराते हैं.जब टोल कर्मी इनका विरोध करते हैं तो ये माफिया कर्मियों के कार्यालय में घुस कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं. कुछ ऐसी ही माफियाओं की गुंडागर्दी की पूरी तस्वीर टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जहां बालू माफिया गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं. जब कर्मियों ने विरोध किया तो टोल मैनेजर विमल कुमार के चैंबर में घुसकर वे उन्हें धमकाने लगे.
धमकी और हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं बालू माफिया
वहीं इस बारे में मैनेजर विमल कुमार ने बताया कि इन बालू माफियाओ की हरकत इतनी बढ़ गई है की टोल प्लाजा के सारे स्टाफ पूरी तरह से डरे हुए है. पिछले दिनों इनके खिलाफ पुलिस को लिखित आवेदन देने के बाद इनलोगों ने अपनी गुंडागर्दी बढ़ा दी है. बुकिंग काउंटर में घुस कर धमकातेे हैं. यहां तक कि मेरे चेंबर में भी घुस कर कई बार धमकी और हाथापाई पर उतारू हो जाते है. इस हालात में काम नही हो पाएगा और जान बचाने के लिए हमे घर बैठना पड़ेगा.
प्रशासन से मदद की गुहार
जिले में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद है. नतीजा बालू माफिया आए दिन टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी करने से बाज़ नहीं आते. जब भी कभी टोल कर्मियों ने इनकी हरकतों का विरोध करते हैं तो उन्हें जान से मारने की खुली धमकी दी जाती है. लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से टोल कर्मी पूरी तरह से डरे हुए हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.