रोहतास: बिहार के रोहतास में शनिवार को बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी पहुंचे. वह यहां गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारी की समीक्षा के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रैंड ट्रंक रोड का नाम बदलकर सम्राट अशोक राष्ट्रीय राजमार्ग (GT Road rename Samrat Ashok National Highway ) कर देना चाहिए. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और सम्राट अशोक के जीवन के बारे में कई तरह की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam:'कौन सा बिजनेस है कि संपत्ति अरबों में हो गई है?'.. लालू फैमिली पर बरसे सम्राट चौधरी
अमित शाह का सासाराम में दो अप्रैल को दौराः सम्राट अशोक की जयंती को लेकर 2 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने सासाराम दौरा पर आ रहे हैं. सम्राट चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री के दौरा की समीक्षा की तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि सासाराम में सम्राट अशोक के लघु शिलालेख को उनके प्रयास से मुक्त कराया गया. अब वह चाहते हैं कि उसका जीर्णोद्धार हो तथा उसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए.
सम्राट अशोक का जीवन चरित्र अपनाना जरूरीः सम्राट चौधरी ने कहा कि गृह मंत्री का सासाराम में आना बहुत मायने रखता है. बिहार के गौरव तथा इतिहास को स्वर्णिम काल में फिर से वापस लाने के उद्देश्य से सम्राट अशोक के जीवन चरित्र को धारण करने की आवश्यकता है. उन्होंने शक्ति तथा शांति दोनों के लिए काम किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे: सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बिहार में बनेगी और 2025 में नीतीश कुमार की विदाई हो जाएगी. सीएम नीतीश कुमार अब राजनीतिक फैक्टर भी नहीं रह गए हैं. 2 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम में कार्यक्रम को लेकर इन दिनों रोहतास जिला में भाजपा के बड़े नेताओं का जमवाड़ा लग रहा है. उसी के तहत भाजपा नेता पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी सासाराम पहुंचे थे.
"ग्रैंड ट्रंक रोड का नाम बदलकर सम्राट अशोक राष्ट्रीय राजमार्ग कर देना चाहिए. सासाराम में सम्राट अशोक के लघु शिलालेख को मुक्त कराया गया. मैं चाहता हूं कि उसका जीर्णोद्धार हो तथा उसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए" - सम्राट चौधरी, भाजपा नेता पूर्व मंत्री