रोहतास: बिहार के रोहतास की शिक्षिका नंदिनी कुमारी (Rohtas Teacher Nandini Kumari) ने साबित कर दिया है कि, अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता है. नंदिनी ने सीमित संसाधन में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करके दिखा दिया है. डेहरी प्रखंड के भेड़िया सुअरा मध्य विद्यालय (Teacher Of Middle school Bheriya Suara) की शिक्षिका नंदिनी के पढ़ाने के अनोखे अंदाज की चर्चा आज सभी की जुबान पर है. बच्चे भी मन लगाकर पढ़ रहे हैं. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Rohtas Viaral Video) पर वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.
पढ़ें- इनकी अनूठी शिक्षण शैली ने बच्चों के स्कूल छोड़ने की दर को किया कम
रोहतास की शिक्षिका का पढ़ाने का अनोखा अंदाज: सरकारी स्कूलों का नाम अक्सर कुव्यवस्था को लेकर सामने आता है. कई वायरल वीडियो में आपने शिक्षकों को क्लास रूम में सोते हुए भी देखा होगा लेकिन रोहतास के इस वायरल वीडियो ने सरकारी स्कूल को लेकर लोगों के विचारों को बदलने की कोशिश की है. वायरल विडियो में भेड़िया सुअरा मध्य विद्यालय की स्कूल टीचर बच्चों को जिस अंदाज में पढ़ा रही हैं, लोग उसके कायल हो रहे हैं.
सुअरा मध्य विद्यालय में कुछ ऐसे होती है पढ़ाई: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षिका बच्चों का अटेंडेंस उनके नामों से नहीं बल्कि राज्य के जिलों के नामों से दर्ज कर रही हैं. शिक्षिका नंदिनी के रोल नंबर बोलने पर बच्चे राज्यों का नाम लेते हैं. वहीं बिहार के जिलों का नाम भी कुछ इसी अंदाज में बच्चों को याद कराया जाता है. यहां बच्चे रोल नंबर कहने पर यस टीचर या नो टीचर नहीं बोलते हैं. वीडियो में रोल नंबर 1 पश्चिम बंगाल, रोल नंबर टू बिहार, रोल नंबर थ्री उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों का नाम लिया जा रहा है.
खेल-खेल में बच्चों को ज्ञान: बताया जाता है कि स्कूल में पदस्थापित शिक्षिका नंदिनी कुमारी शिक्षक से पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थीं जिस कारण वह इसी अंदाज में बच्चों को पढ़ा रही हैं. वहीं लोग शिक्षिका के पढ़ाने के इस अनोखे अंदाज की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. बच्चों को मिट्टी के विभिन्न आकृतियों के माध्यम से पाषाण काल में किस तरह के औजार होते थे, इस संबंध में भी खेल-खेल में सिखाया जा रहा है. क्लास रूम में बच्चे भी मिट्टी की आकृतियों को देख बड़े मजे से खेल खेल में सीख रहे हैं.
सीमित संसाधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन: इतना ही नहीं बच्चों को खेल खेल में सामान्य ज्ञान के साथ बिहार के प्रमंडल के भी नाम तख्तियों पर लिखकर बताया जाता है ताकि बच्चे खेल खेल में बड़ी आसानी के साथ ही पढ़ाई कर सकें. ऐसे में विद्यालय की शिक्षिका नंदिनी कुमारी का अनोखे अंदाज में पढ़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है. सीमित संसाधन में भी विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन का कार्य जारी है. जिसका श्रेय अभिभावक विद्यालय की शिक्षिका नंदिनी कुमारी को दिया है.