ETV Bharat / state

कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट तक पहुंचे सक्षम परासर, अमिताभ बच्चन के साथ देख परिजन हुए खुश - etv bharat news

रोहतास के सक्षम KBC-14 में पार्टीसिपेट (Rohtas Saksham Played KBC Competition) किया. उनका सदी के महानायक अभिताभ बच्चन से हॉटसीट पर आमना-सामना हुआ. जिसका प्रसारण शुक्रवार को हुआ. सक्षम के पिता रिटायर बैंककर्मी हैं. सक्षम की पढ़ाई-लिखाई सासाराम में हुई है. उनके इस कामयाबी से उनके माता पिता बहुत खुश हैं.

रोहतास के सक्षम KBC में अजमा रहे हैं किस्मत
रोहतास के सक्षम KBC में अजमा रहे हैं किस्मत
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:47 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 10:33 PM IST

रोहतास: हिंदी फिल्मों के मेगा स्टार बिग बी अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh Bachchan) के सामने आज रोहतास के सक्षम थे. वो अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति 14 प्रतियोगिता (Kaun Banega Crorepati 14) में शामिल हुए. दअरसल गेम का इंटरनेशनल शो जो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करते हैं इसके लिए रोहतास के सक्षम का चयन हुआ जिसे लेकर इलाके के लोगो में खुशी का माहौल है. सासाराम के सक्षम पाराशर को कौन बनेगा करोड़पति में जगह मिली है. गौरक्षणी मोहल्ले के गोपालगंज का रहने वाला सक्षम खड़कपुर से आईआईटीयन हैं. फिलहाल पुणे में एक बड़े कंपनी में नौकरी करते हैं. 24 वर्षीय सक्षम का केबीसी में चयन होने पर परिजन काफी खुश है.

ये भी पढ़ें- KBC 14 में जया ने लगा दी पति अमिताभ की क्लास, पूछा- कभी मुझे फूल या चिट्ठी भेजी है?

रोहतास के सक्षम KBC में हुए शामिल : सक्षम के पिता रिटायर बैंककर्मी हैं. सक्षम की पढ़ाई-लिखाई सासाराम में ही हुई है. सक्षम अमिताभ बच्चन के सामने जब हॉट सीट पर बैठे तो सासाराम की बातें हुई. केबीसी में परिवार में सक्षम पराशर की मां, बहन तथा बहनोई पहुंचे थे. सक्षम के पिता रंजन कुमार सिंहा बैंकर रहे हैं. वो अमिताब बच्चन के फैन हैं और जब से करोड़पति शुरू हुआ है तब से वो इसमें भाग लेने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. लेकिन अब उनके बेटे ने कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठकर पिता का सपना पूरा कर दिया है.

'उनका बेटा शुरू से ही प्रतिभाशाली रहा है. एक ही प्रयास में उसने आईआईटी जैसे परीक्षा पास कर फिलहाल नौकरी कर रहा है. उसे अपने बेटे पर गर्व है. साथ ही अपने बेटे को अमिताभ बच्चन के सामने बैठा देख परिवार को बहुत अच्छा लगा,' - ज्योति सिन्हा, सक्षम की मां

रोहतास: हिंदी फिल्मों के मेगा स्टार बिग बी अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh Bachchan) के सामने आज रोहतास के सक्षम थे. वो अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति 14 प्रतियोगिता (Kaun Banega Crorepati 14) में शामिल हुए. दअरसल गेम का इंटरनेशनल शो जो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करते हैं इसके लिए रोहतास के सक्षम का चयन हुआ जिसे लेकर इलाके के लोगो में खुशी का माहौल है. सासाराम के सक्षम पाराशर को कौन बनेगा करोड़पति में जगह मिली है. गौरक्षणी मोहल्ले के गोपालगंज का रहने वाला सक्षम खड़कपुर से आईआईटीयन हैं. फिलहाल पुणे में एक बड़े कंपनी में नौकरी करते हैं. 24 वर्षीय सक्षम का केबीसी में चयन होने पर परिजन काफी खुश है.

ये भी पढ़ें- KBC 14 में जया ने लगा दी पति अमिताभ की क्लास, पूछा- कभी मुझे फूल या चिट्ठी भेजी है?

रोहतास के सक्षम KBC में हुए शामिल : सक्षम के पिता रिटायर बैंककर्मी हैं. सक्षम की पढ़ाई-लिखाई सासाराम में ही हुई है. सक्षम अमिताभ बच्चन के सामने जब हॉट सीट पर बैठे तो सासाराम की बातें हुई. केबीसी में परिवार में सक्षम पराशर की मां, बहन तथा बहनोई पहुंचे थे. सक्षम के पिता रंजन कुमार सिंहा बैंकर रहे हैं. वो अमिताब बच्चन के फैन हैं और जब से करोड़पति शुरू हुआ है तब से वो इसमें भाग लेने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. लेकिन अब उनके बेटे ने कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठकर पिता का सपना पूरा कर दिया है.

'उनका बेटा शुरू से ही प्रतिभाशाली रहा है. एक ही प्रयास में उसने आईआईटी जैसे परीक्षा पास कर फिलहाल नौकरी कर रहा है. उसे अपने बेटे पर गर्व है. साथ ही अपने बेटे को अमिताभ बच्चन के सामने बैठा देख परिवार को बहुत अच्छा लगा,' - ज्योति सिन्हा, सक्षम की मां

Last Updated : Oct 21, 2022, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.