रोहतास: जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे चालकों से जुर्माना वसूला. वहीं, बालू लदे ओवरलोड ट्रकों से जुर्माना वसूला गया.
बालू लदे ट्रकों से वसूला जुर्माना
शुक्रवार को रोहतास पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बालू लदे ओवरलोड ट्रकों से जुर्माना वसूला गया. वहीं, यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों से भी जुर्माना वसूला गया. बता दें कि रोहतास जिले के सोन तटीय इलाकों में बालू का अवैध खनन जारी है. वही, इंद्रपुरी, तिलौथू अमझौर, नावाडीह सहित कई इलाकों में बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक की चपेट में आने से लगातार लोगों की मौतें भी हो रही हैं.
हेलमेट लगाने की अपील
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे चालकों से जुर्माना वसूला. वहीं, चालकों से हेलमेट लगाने की अपील भी की. चेकिंग कर रहे एएसआई ने बताया कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं से प्रशासन चिंतित है. उसी के तहत चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है.