रोहतास: जिले के डेहरी बाजार का इलाका बुधवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दरअसल, नगर परिषद की टीम डेहरी बाजार में अतिक्रमण हटाने गई थी. इस कार्रवाई से नाराज होकर फुटपाथ दुकानदारों ने नगर परिषद की टीम पर हमला बोल दिया. स्थानीय लोग आक्रोशित होकर प्रशासन पर रोड़ेबाजी करने लगे.
इस पत्थरबाजी में नगर परिषद का एक कर्मी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए फौरन अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. वहीं, मौके की नजाकत को देखते हुए डेहरी के एसडीएम और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की.
उपद्रव फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि डेहरी में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. उसी अभियान के तहत नगर परिषद की टीम जब डेहरी बाजार पहुंची तो मामला उग्र हो गया. रोड़ेबाजी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. राहगीर इधर-उधर भागने लगे. इस मामले पर एसडीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था को हाथ में लेने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगा. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.