ETV Bharat / state

रोहतास : बिजली विभाग से परेशान हैं किसान, धान की नहीं हो रही रोपनी - धान की खेती

किसानों के खेतों में अब तक धान की रोपनी शुरू नहीं हो पायी है. विभाग की लापरवाही के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. वही जिले में 25 फीसदी से भी कम रोपनी हुई है.

बिजली के बगैर बेहाल किसान
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 8:00 AM IST

रोहतास: बिहार में धान का कटोरा रोहतास. जी हां, वाकई कल तक ऐसा ही कहा जाता था. लेकिन अब यहां कि परस्थितियां बदल रही है. किसान धान की रोपनी अब तक 25 फीसदी भी नहीं कर पाए हैं. इसके पीछे का कारण है पानी की समस्या. ऊपर से बिजली विभाग की लापरवाही अलग. लो वोल्टेज के कारण किसान काफी नाराज हैं.

सरकार से गुहार लगा रहे किसान
रोहतास जिले के डिलिया गांव में लो वोल्टेज से नाराज किसानों ने बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. किसान बिजली विभाग के रवैये से खासे नाराज हैं. विभाग की लापरवाही के कारण लो वोल्टेज की समस्या यहां अक्सर बनी रहती है. इस कारण खेतों में रोपनी नहीं हो पायी है और बिचड़े सूख रहे हैं. किसानों का कहना है कि विभाग मनमाना बिजली बिल भेजता है. लेकिन खेती के बिजली नहीं मिल पा रही है. विभाग के अधिकारी सुनते नहीं हैं. हमारा व्यवसाय खेती है. अगर खेती ही नहीं कर पायेंगे तो जियेंगे कैसे. खेती नहीं होने के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हो जायेंगे. किसानों ने गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार इससे निजात दिलाने की पहल करे.

rohtas
परेशान किसान

अभी तक शुरू नहीं हुई रोपनी
गौरतलब है कि इस गांव में डेढ़ सौ बीघा से अधिक खेतों में अभी तक रोपनी का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. किसान अपनी किस्मत पर रोने के लिए मजबूर हैं. खेतों में फसल नहीं होगी तो घर का खर्च कैसे चलेगा. गांव के दोनों तरफ से नहर गुजरती है. हालांकि ऊंचा इलाका होने की वजह से बिजली पर सिंचाई के लिए निर्भर हैं. यहां लगभग डेढ़ सौ परिवार खेती पर ही निर्भर हैं. यह समस्या कई सालों से बनी हुई है. बिजली विभाग के अधिकारियों के पास जाने पर उलटे केस करने की धमकी देते हैं. कोई उनकी सुनने वाला नहीं है.

rohtas
अपना दुखड़ा सुनाते किसान

25 फीसदी से भी कम हुई धान की रोपनी
रोहतास जिला जिसे धान का कटोरा कहा जाता है. लेकिन इस धान के कटोरे में किसान बेहाल हैं. पानी के लिए तरस रहे किसान अब तक मात्र 25 प्रतिशत भी धान की रोपनी भी नहीं कर पाए हैं. वहीं कृषि फीडर से दी जाने वाली बिजली में लो वोल्टेज की समस्या है. इस कारण खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही. आलम यह है कि किसानों के सामने भुखमरी समस्या खड़ी हो रही है. इस मामले पर बिजली विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जाएगा.

बिजली विभाग के कारण परेशान रोहतास के किसान

रोहतास: बिहार में धान का कटोरा रोहतास. जी हां, वाकई कल तक ऐसा ही कहा जाता था. लेकिन अब यहां कि परस्थितियां बदल रही है. किसान धान की रोपनी अब तक 25 फीसदी भी नहीं कर पाए हैं. इसके पीछे का कारण है पानी की समस्या. ऊपर से बिजली विभाग की लापरवाही अलग. लो वोल्टेज के कारण किसान काफी नाराज हैं.

सरकार से गुहार लगा रहे किसान
रोहतास जिले के डिलिया गांव में लो वोल्टेज से नाराज किसानों ने बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. किसान बिजली विभाग के रवैये से खासे नाराज हैं. विभाग की लापरवाही के कारण लो वोल्टेज की समस्या यहां अक्सर बनी रहती है. इस कारण खेतों में रोपनी नहीं हो पायी है और बिचड़े सूख रहे हैं. किसानों का कहना है कि विभाग मनमाना बिजली बिल भेजता है. लेकिन खेती के बिजली नहीं मिल पा रही है. विभाग के अधिकारी सुनते नहीं हैं. हमारा व्यवसाय खेती है. अगर खेती ही नहीं कर पायेंगे तो जियेंगे कैसे. खेती नहीं होने के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हो जायेंगे. किसानों ने गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार इससे निजात दिलाने की पहल करे.

rohtas
परेशान किसान

अभी तक शुरू नहीं हुई रोपनी
गौरतलब है कि इस गांव में डेढ़ सौ बीघा से अधिक खेतों में अभी तक रोपनी का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. किसान अपनी किस्मत पर रोने के लिए मजबूर हैं. खेतों में फसल नहीं होगी तो घर का खर्च कैसे चलेगा. गांव के दोनों तरफ से नहर गुजरती है. हालांकि ऊंचा इलाका होने की वजह से बिजली पर सिंचाई के लिए निर्भर हैं. यहां लगभग डेढ़ सौ परिवार खेती पर ही निर्भर हैं. यह समस्या कई सालों से बनी हुई है. बिजली विभाग के अधिकारियों के पास जाने पर उलटे केस करने की धमकी देते हैं. कोई उनकी सुनने वाला नहीं है.

rohtas
अपना दुखड़ा सुनाते किसान

25 फीसदी से भी कम हुई धान की रोपनी
रोहतास जिला जिसे धान का कटोरा कहा जाता है. लेकिन इस धान के कटोरे में किसान बेहाल हैं. पानी के लिए तरस रहे किसान अब तक मात्र 25 प्रतिशत भी धान की रोपनी भी नहीं कर पाए हैं. वहीं कृषि फीडर से दी जाने वाली बिजली में लो वोल्टेज की समस्या है. इस कारण खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही. आलम यह है कि किसानों के सामने भुखमरी समस्या खड़ी हो रही है. इस मामले पर बिजली विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जाएगा.

बिजली विभाग के कारण परेशान रोहतास के किसान
Intro:desk bihar
report -ravi kumar/sasaram
slug - bh_roh_kisaan_pareshan_pkg_bh10023

रोहतास जिले के डिलिया गांव में लो वोल्टेज से नाराज किसानों ने बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन कर रहे हैं किसान बिजली विभाग के रवैये से खासे नाराज हैं क्योंकि विभाग की लापरवाही के कारण लो वोल्टेज की समस्या अक्सर बनी रहती है जिस कारण उनके खेतों में रोपनी नहीं हो पाया और बिचड़े सूख रहे हैं




Body:दरअसल डिलिया गांव में डेढ़ सौ बीघा से अधिक खेतों में अभी तक रोपनी का कार्य शुरू नहीं हो पाया है किसान खेतों में सर पर हाथ रखे सोचने पर मजबूर हैं कि खेतों में फसल नहीं होगी तो घर का खर्च कैसे चलेगा जबकि गांव के ही दोनों इलाके से नहर गुजरती है लेकिन ऊंचा इलाका रहने के कारण यहां बिजली पर सिंचाई के लिए किसान निर्भर हैं लेकिन बिजली नदारद परेशान किसान सरकार को कोसने पर विवश हैं

किसानों का कहना है कि लगभग डेढ़ सौ परिवार खेती पर ही निर्भर हैं कई सालों से समस्या बनी हुई है बिजली विभाग के अधिकारियों के पास जाने पर उल्टे केस करने की धमकी देते हैं कोई उनकी सुनने वाला नहीं है


Conclusion:रोहतास जिला धान का कटोरा कहा जाता है लेकिन इस धान के कटोरे के किसान बेहाल हैं तथा पानी पानी को तरस रहे हैं जिले में अब तक 25% भी धान की रोपनी नहीं हो पाई है कृषि फीडर से भी दी जाने वाली बिजली में लो वोल्टेज की समस्या के कारण किसानों के खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रहा लिहाजा किसानों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है



बाईट - सुरेंद्र सिंह
बाईट - ब्रजेश सिह

बाईट - संजय कुमार सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.