ETV Bharat / state

इस साल भी RCB से IPL खेलेंगे आकाशदीप, रोहतास के किसान परिवार से है इस ऑलराउंडर का नाता - etv bharat

बिहार का एक और प्रतिभावान क्रिकेटर आईपीएल-2022 का हिस्सा बना है. आरसीबी ने रोहतास के आकाशदीप को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 20 लाख रुपये खर्च (Akashdeep joined RCB in IPL 2022) किये. रोहतास के बड्डी गांव के रहने वाले आकाशदीप अत्यंत प्रतिभावान क्रिकेटर माने जाते हैं.

Akashdeep
Akashdeep
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 1:56 PM IST

रोहतास: इस बार भी आईपीएल में बिहार के लाल कमाल कर रहे हैं. रोहतास के बड्डी गांव के रहने वाले क्रिकेटर आकाशदीप (Rohtas Cricketer Akashdeep) लगातार दूसरे साल भी IPL टीम RCB की ओर से खेलेंगे. शनिवार को हुए ऑक्शन में रायल चैलेंजर प्रबंधन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए आकाशदीप को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये खर्च (IPL Auction 2022) कर अपने साथ जोड़ा. पिछले वर्ष भी उन्हें RCB की टीम में शामिल किया गया था.

आकाशदीप IPL-2021 के दूसरे चरण में आरसीबी की तरफ से शारजाह भी गए थे. हालांकि, वहां पर उन्हें कोई मैच खेलने का कोई मौका नहीं मिल पाया था. लंबे कद और मजबूत कदकाठी के ऑलराउंडर आकाशदीप की इस उपलब्धि पर परिजनों, गांव और जिले के खिलाड़ियों व आम लोगों में खुशी का माहौल है. आकाशदीप का ताल्लुक बड्डी गांव के किसान परिवार से है. इनके पिता रामजी सिंह शारीरिक शिक्षक थे. माता लड्डूमा देवी गृहिणी हैं.

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन, खुशी में दादी ने बांटे रसगुल्ले

आकाशदीप साल 2009-10 में सासाराम के न्यू स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते थे. एक दशक पहले वो कोलकाता चले गए. वहां पर मिली कोचिंग से उन्हें फायदा हुआ और वे क्लब क्रिकेट में चमक गये. उन्हें बंगाल की टीम से रणजी ट्राफी 2018-19 में खेलने का अवसर मिला. इसके बाद IPL 2021 के प्रथम चरण में आकाशदीप को रॉयल चैलेंजर्स ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था. दूसरे चरण में घायल खिलाड़ी के चलते आकाशदीप को मुख्य टीम में स्थान मिला था

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022: पहली बार नीलामी में शामिल होंगे बिहार के खिलाड़ी, आज इन 6 क्रिकेटरों की लगेगी 'बोली'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: इस बार भी आईपीएल में बिहार के लाल कमाल कर रहे हैं. रोहतास के बड्डी गांव के रहने वाले क्रिकेटर आकाशदीप (Rohtas Cricketer Akashdeep) लगातार दूसरे साल भी IPL टीम RCB की ओर से खेलेंगे. शनिवार को हुए ऑक्शन में रायल चैलेंजर प्रबंधन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए आकाशदीप को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये खर्च (IPL Auction 2022) कर अपने साथ जोड़ा. पिछले वर्ष भी उन्हें RCB की टीम में शामिल किया गया था.

आकाशदीप IPL-2021 के दूसरे चरण में आरसीबी की तरफ से शारजाह भी गए थे. हालांकि, वहां पर उन्हें कोई मैच खेलने का कोई मौका नहीं मिल पाया था. लंबे कद और मजबूत कदकाठी के ऑलराउंडर आकाशदीप की इस उपलब्धि पर परिजनों, गांव और जिले के खिलाड़ियों व आम लोगों में खुशी का माहौल है. आकाशदीप का ताल्लुक बड्डी गांव के किसान परिवार से है. इनके पिता रामजी सिंह शारीरिक शिक्षक थे. माता लड्डूमा देवी गृहिणी हैं.

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन, खुशी में दादी ने बांटे रसगुल्ले

आकाशदीप साल 2009-10 में सासाराम के न्यू स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते थे. एक दशक पहले वो कोलकाता चले गए. वहां पर मिली कोचिंग से उन्हें फायदा हुआ और वे क्लब क्रिकेट में चमक गये. उन्हें बंगाल की टीम से रणजी ट्राफी 2018-19 में खेलने का अवसर मिला. इसके बाद IPL 2021 के प्रथम चरण में आकाशदीप को रॉयल चैलेंजर्स ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था. दूसरे चरण में घायल खिलाड़ी के चलते आकाशदीप को मुख्य टीम में स्थान मिला था

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022: पहली बार नीलामी में शामिल होंगे बिहार के खिलाड़ी, आज इन 6 क्रिकेटरों की लगेगी 'बोली'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.