ETV Bharat / state

रोहतासः ट्रक ड्राइवर के साथ लूटपाट, नकदी और मोबाइल ले उड़े बदमाश

ड्राइवर ने बताया कि वह वो डेहरी से बालू लादकर आजमगढ़ जा रहा था. इसी दौरान रात के 2 बजे ट्रक का टायर पंचर हो गया. तभी तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी आकर उसके साथ मारपीट करने लगे.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:46 AM IST

रोहतासः जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला सासाराम के दरीगाव थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही विरोध करने पर चालक को मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ड्राइवर को किया घायल
घायल ट्रक ड्राइवर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है. घटना के बारे में ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि वह वो डेहरी से बालू लादकर आजमगढ़ जा रहा था. इसी दौरान रात के 2 बजे ट्रक का टायर पंचर हो गया. तभी तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी आकर उसके साथ मारपीट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने बंदूक की राइफल से ट्रक ड्राइवर को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप
ट्रक ड्राइवर के पास मौजूद बीस हजार नगद सहित मोबाइल लेकर अपराधी फरार हो गए. वहीं, ट्रक ड्राइवर कैलाश ने आरोप लगाया है कि पुलिस की गश्ती इसी रास्ते से गुजर रही थी. इसके बावजूद पुलिस उसकी मदद करने नहीं पहुंची. मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

रोहतासः जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला सासाराम के दरीगाव थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही विरोध करने पर चालक को मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ड्राइवर को किया घायल
घायल ट्रक ड्राइवर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है. घटना के बारे में ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि वह वो डेहरी से बालू लादकर आजमगढ़ जा रहा था. इसी दौरान रात के 2 बजे ट्रक का टायर पंचर हो गया. तभी तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी आकर उसके साथ मारपीट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने बंदूक की राइफल से ट्रक ड्राइवर को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप
ट्रक ड्राइवर के पास मौजूद बीस हजार नगद सहित मोबाइल लेकर अपराधी फरार हो गए. वहीं, ट्रक ड्राइवर कैलाश ने आरोप लगाया है कि पुलिस की गश्ती इसी रास्ते से गुजर रही थी. इसके बावजूद पुलिस उसकी मदद करने नहीं पहुंची. मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.