रोहतासः बिहार के रोहतास में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. यहां अलग-अलग हादसों (Road Accident In Rohtas) में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना बड्डी ओपी क्षेत्र के रायपुर चोर गांव की है, जहां एक अनियंत्रित कार ने पुलिया में टक्कर मार दी. जिसमें सवार कार चालक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र (Dinara police station) के दिलदार नगर रोड में घटी. जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: सुपौल में हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत.. 3 जख्मी
कार के अंदर से युवक को निकाला गयाः पहली घटना में हुई मौत में मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर से युवक को निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा. युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है. बताया जाता है कि रायपुर चोर की ओर से सासाराम जा रही कार ने नहर के पास पुलिया में टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर चोट लगने से यवुक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: सुपौल में घर पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, हादसे में भाई-बहन की मौत, 2 जख्मी
साइकिल सवार की मौतः वहीं, दूसरी घटना जिले के दिनारा में हुई, जहां एक साइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक का नाम मुस्तकीम शाह बताया जाता है. जो दिनारा के रहने वाले हनीफ शाह का पुत्र था. सड़क हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने दिनारा के पीएचसी में इलाज के लिए भेजा लेकिन इलाज के दौरान ही मुस्तकीम की मौत हो गई. बाद शव को सासाराम सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP