रोहतास: जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. कार और बाइक के टक्कर में एक ही परिवार के 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घंटों बाद ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. घटना सासाराम के कंचनपुर गांव के पास की है.
जानकारी के मुताबिक सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र एनएच-2 के कंचनपुर गांव के पास कार और बाइक की टक्कर हुई. जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल औरंगाबाद से बनारस की ओर जा रहे थे, तभी कंचनपुर गांव के पास यह हादसा हो गया.
घंटों अचेत हाल में सड़क पर पड़े रहे घायल
हादसे के बाद बाइक सवार घायल अवस्था में कई घंटों तक सड़क पर अचेत पड़ा रहा. ग्रामीणों की नजर पड़ते ही उन्होंने आनन-फानन में घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालात को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पीड़ितों के परिजनों को घटना की सूचना दी.