रोहतास: बिहार के रोहतास में सड़क हादसा हो गया. पिकनिक मना कर लौट रहे पांच दोस्तों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. इस हादसे में 28 साल के एक युवक कौशिक कुमार की मौत हो गई. वहीं, अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: बाल-बाल बचे मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अनियंत्रित पिकअप वैन ने कार में मारी टक्कर
सड़क हादसे में युवक की मौत: बताया जाता है कि डेहरी इलाके के पाली रोड के रहने वाले जगनारायण प्रसाद का पुत्र कौशिक नारायण अपने पांच दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने करमचट डैम गया था. जहां से लौटने के दौरान एक बाइक से ओवरटेक करने के चक्कर में स्कॉर्पियो नहर में गिर गई. जिससे सभी लोग हादसा के शिकार हो गए. चार लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. जबकि एक युवक की मौत हो गई.
नहर में गिरी स्कॉर्पियो: मृतक कौशिक नारायण डेहरी ऑन सोन का निवासी है और वह दिल्ली में रहकर जॉब करता था. कौशिक नारायण रक्षाबंधन पर अपनी बहन से राखी बंधवाने के लए डेहरी आया हुआ था. युवक आज ही दिल्ली लौटने वाला था लेकिन पिकनिक मनाकर लौटने के दौरा वह हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.
घायलों का इलाज जारी: घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल भी खतरे से बाहर हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम को सदर अस्पताल ले आई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक घायल दीपक कुमार और अमन कुमार को चेनारी के पीएससी में भर्ती कराया गया है. जबकि मृतक कौशिक नारायण को के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदस्य अस्पताल भेजा गया है.