सासाराम: मुजफ्फरपुर में 83 बच्चों की मौत मामले को लेकर राष्ट्रीय समता पार्टी सेक्युलर के अध्यक्ष डॉ अजय अलमस्त ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है. बच्चों की मौत कोई नई बात नहीं है, 5 सालों से मौत का सिलसिला जारी है.
अजय अलमस्त ने रोहतास में कहा कि बुखार के कारण जो बच्चों की मौत हुई है. उसमें किसी नेता के बेटे की मौत नहीं हुई है, न ही किसी विधायक या मंत्री के बेटे की मौत हुई है. गरीब और आम लोगों के बच्चों की मौतें हुई हैं. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के नैतिकता के आधार पर इस्तीफे के सवाल पर कहा कि इस्तीफा देना किसी समस्या का समाधान नहीं है. राज्य सरकार को चाहिए जो मौतें हो रही हैं. उसका जल्द से जल्द कारण ढूंढा जाए और इसे रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाने चाहिए.
RlSP(सेक्युलर) के अध्यक्ष डॉ अजय अलमस्त प्रदेश महासचिव इंजीनियर ललन सिंह की हार्ट अटैक से मौत के बाद उनकी अंत्येष्टि में आज शरीक होने उनके निवास पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ काफी समर्थक और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता भी मौजूद थे.