रोहतासः सासाराम विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता ने भारी मतों के अंतर से जदयू के नेता अशोक कुमार को पराजित कर दिया. इस सीट पर आरजेडी ने नए चेहरे पर दांव खेला था और यह दांव पूरी तरीके से सफल रहा. जहां आरजेडी के उम्मीदवार राजेश कुमार गुप्ता ने भारी मतों के अंतर से आरजेडी के ही बागी विधायक और जदयू में प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार को पराजित किया है.
राजेश कुमार गुप्ता की जीत
जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने कि यह जीत सासाराम की जनता की जीत है और उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में काम करना होगा. उन्होंने कहा कि सासाराम शहर में पानी और जाम की समस्या बहुत जटिल है. लिहाजा इस समस्या से जनता को निजात दिलाया जाएगा.
जिले की सभी सीटों पर महागठबंधन का कब्जा
बहरहाल, सासाराम के लिए आरजेडी की जीत काफी मायने रखती है. यहा के लोगों को भी नए विधायक से काफी उम्मीदें हैं. बता दें कि रोहतास जिले की सभी सीटें महागठबंधन के खाते में गई है.