रोहतास: डेहरी विधानसभा से नामांकन के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार सह आरजेडी प्रदेश महासचिव फतेह बहादुर सिंह ने प्रेसवार्ता किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने भय , भूख और भ्रष्टाचार को रोकने की बजाय बढ़ाने का काम किया है. जिसके कारण राज्य में हर तरफ त्राहिमाम मचा है.
डेहरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं फतेह बहादुर
बता दें कि डेहरी विधानसभा से इस बार आरजेडी ने अपना प्रत्याशी बदलते हुए फतेह बहादुर को मैदान में उतारा है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने 15 सालों तक राज्य में विकास करने की बजाय भय, भूख ,भ्रष्टाचार और लूट-हत्या को बढ़ावा दिया है. 15 सालों के विकास का लेखा-जोखा ना देकर उनके नेता लालू यादव कोे कार्यकाल को जंगलराज बता जनता को बरगलाने में लगे हुए हैं.
सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में 10 लाख रोजगार
उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनते ही महज पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा पूरा किया जाएगा. इसके अलावा डेहरी के प्रत्येक बेरोजगारों को लघु उद्योग के तहत रोजगार देने का काम किया जाएगा. साथ ही डेहरी को औद्योगिक हब बनाने समेत अन्य सुविधाओं को बढ़ावा देने का संभव प्रयास किया जाएगा.