रोहतासः जिले के डेढ़ लाख की आबादी वाले शहर डेहरी में स्थित एकमात्र राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल को स्थानांतरित करने को लेकर लोग आंदोलन के मूड में उतर आए हैं. स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर तत्काल अस्पताल के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की है.
25 किमी दूर से इलाज के लिए आते हैं मरीज
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिरन बीघा में 1985 से यह अस्पताल चल रहा है. इसे यहां से 35 किलोमीटर दूर शिवसागर स्थानांतरण किया जा रहा है. जिससे यहां दूरदराज से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानी होगी. लोगों ने बताया कि अस्पताल में 25 किलोमीटर दूर से मरीज इलाज कराने आते हैं.
धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगे लोग
स्थानियों का कहना है कि अस्पताल को शिवसागर की जगह अनुमंडल अस्पताल के भवन में स्थानांतरित कर दिया जाए. इससे यहां के लोगों को चिकित्सा सेवा मिलती रहेगी. उन्होंने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इसपर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो वे लोग धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगे.